दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs RCB : हार के बाद बोले कप्तान कोहली, परेशान होने की जरूरत नहीं - कप्तान विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मिली हार से परेशान नहीं होने के लिए कहा है और हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की है....

Virat Kohli Reaction after RCB Defeat by KKR
हार के बाद बोले कप्तान कोहली

By

Published : Apr 27, 2023, 1:46 PM IST

बंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से मिली 21 रन की हार के लिए कमजोर क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराया है. जेसन रॉय की धमाकेदार 56 (29) और कप्तान नितीश राणा की 21 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी ने केकेआर को 200/5 पर पहुंचा दिया. आरसीबी के अधिकांश गेंदबाज महंगे निकले, जबकि वे क्षेत्ररक्षण में भी काफी खराब दिखे थे. मैच के दौरान कई आसान कैच छोड़े.

कोहली ने कहा कि सुयश शर्मा ने शुरूआत में 29 रन पर दो विकेट लेकर कोलकाता के लिए राह आसान कर दी. इसके बाद चक्रवर्ती (3/27) और रसेल (2/29) ने बैंगलोर को 179/8 पर रोक दिया. आरसीबी की ये लगातार चौथी हार थी.

मैच के बाद कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच हाथ में दे दिया. हम हारने के लायक थे. हमने उन्हें जीत सौंप दी. हम निश्चित रूप से अच्छा नहीं खेले. यदि आप खेल को देखें, तो हमने अपने अवसरों को भुनाया ही नहीं. हमने कुछ मौके भी गंवाए. कोहली ने आगे कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज ढीली गेंदों का फायदा नहीं उठा सके.

कोहली ने कहा कि हमने उन गेंदों पर विकेट गवाएं, जिन पर विकेट नहीं गिरने चाहिए थे. लक्ष्य का पीछा करते समय विकेट खोने के बावजूद, हम खेल में बने रहने से महज एक साझेदारी दूर थे. हमें इसकी जरूरत थी. हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमें अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें..IPL 2023 : आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जेसन रॉय पर लगा जुर्माना, ये थी गलती

फिलहाल दो अहम अंकों के साथ केकेआर के 6 अंक हो गए और वह 10 टीमों में सातवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि आरसीबी के केवल आठ अंक है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details