नई दिल्ली : दुनिया में 'रन मशीन' और 'किंग कोहली' के नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज के दौर में विराट को दुनिया का सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध क्रिकेटर बोला जाए तो गलत नहीं होगा. विराट ने बहुत ही कम समय में खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में लाकर खड़ा कर लिया है. विराट के भारत के अलावा दुनिया भर में करोड़ो फैंस हैं. दुनिया के कई ऐसे देश जिनकी ज्यादा रुचि क्रिकेट खेल में नहीं है वो भी विराट कोहली के फैंस हैं और उनको फॉलो करते हैं. हाल ही में दुनिया की जानी मानी स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्टहबनेट ने दुनिया के टॉप-10 फेमस खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली को मिला पांचवा स्थान
स्पोर्टहबनेट द्वारा जारी दुनिया के टॉप-10 फेमस खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पांचवा स्थान मिला है. इस लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर काबिज होने वाले सभी फुटबॉल खिलाड़ी हैं. पहले स्थान पर दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. दूसरे नंबर पर वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेस्सी है. वहीं तीसरे स्थान पर ब्राजील के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर काबिज हैं और चौथे स्थान पर इस सूची में अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स शामिल हैं. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं.