नई दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रवींद्र जडेजा ने मैच विनिंग सिक्स और फोर लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. इसके बाद धोनी और सीएसके के फैन लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बधाई दे रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने असाधारण हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है. सीएसके के अपने पांचवें आईपीएल खिताब जीतने के बाद कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. इसमें जडेजा को चैंपियन करार दिया और कप्तान एमएस धोनी के लिए दिल का इमोजी छोड़ कर अपनी खुशी जताई है.
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि रवींद्र जडेजा एक चैंपियन है. वेलडन सीएसके और माही के लिए एक विशेष रूप से सराहना. जडेजा ने रन चेज की आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर सीएसके को आईपीएल 2023 चैंपियन बनने में सबसे अहम योगदान दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में बल्ले से योगदान नहीं देने के बावजूद धोनी ने अपनी तेज-तर्रार स्टंपिंग से सुर्खियां बटोरी. उन्होंने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ट्रॉफी के साथ टीममेट्स मना रहे जश्न, धोनी सबसे पीछे खड़े
चेन्नई सुपर किंग्स ने जब अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता उस दौरान सभी खिलाड़ी जश्न में मना रहे थे. लेकिन कप्तान धोनी सबसे पीछे खड़े हुए थे, जबकि उनके साथी टीममेट्स ट्रॉफी के साथ खुशी से झूम रहे थे. पिछले कुछ सालों में फैंस ने इस तरह के सीन कई बार देखे हैं, जहां धोनी को पीछे खड़े देखा गया जबकि बाकी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. ट्रॉफी लेने के दौरान धोनी ने अंबाती रायडू और जडेजा को बुलाया. फिर उसके बाद धोनी बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह के साथ खड़े नजर आए. धोनी की सादगी पर फैन्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर एमएस धोनी को परिभाषित करती है. एक अन्य यूजर ने ट्वीट में लिखा कि द मेंटॉर इन द बैकग्राउंड. एक फैन ने कहा कि सादगी अपने सबसे अच्छे रूप में.