नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत अगले हफ्ते से होने जा रही है. इस दौरान चौके-छक्कों का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा. अबकी बार टाटा ने आईपीएल की स्पांसरशिप ले रखी है. आईपीएल के 16वें रोमांच के दौरान 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं. इस आईपीएल सीजन में एक बार फिर खिलाड़ियों में विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए संघर्ष दिखेगा, जिसके लिए 2016 से कई देसी व विदेशी खिलाड़ी कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
अबकी बार आईपीएल में खेले जाने वाले मैच में खिलाड़ियों के सामने विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती होगी, जिसके लिए कई दिग्गज खिलाड़ी जोर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक वह रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है. हालांकि पिछली बार जोस बटलर इस रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने की कोशिश करने में लगे थे, लेकिन वह इससे काफी दूर रह गए. इसके पहले भी कई खिलाड़ी इसे तोड़ने में असफल रहे थे.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान बनाया है. यह रिकॉर्ड 2016 से अब तक किसी खिलाड़ी के द्वारा तोड़ा नहीं जा सका है. हालांकि इसके लिए 2018 में केन विलियमसन, 2016 में ही डेविड वॉर्नर और 2022 में जोस बटलर अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ये सभी खिलाड़ी कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक तक भी नहीं पहुंच पाए.