दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB की पूरी टीम को विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में दी दावत, खाने के बाद खिलाड़ी बोले..... - विराट कोहली का रेस्टोरेंट

दिल्ली में होने वाले अगले मैच के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया और सभी खिलाड़ियों को एक साथ दावत दी...

Virat Kohli invited RCB players for Dinner in his restaurant
विराट कोहली ने दी दावत

By

Published : May 4, 2023, 4:08 PM IST

Updated : May 4, 2023, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में बुलाकर शानदार दावत दी है, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने जमकर मौज की है. कोहली के रेस्टोरेंट में खाने के बाद टीम के 4 खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अगला मैच शनिवार को खेल खेला जाएगा. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. लखनऊ में खेले गए पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हौसले बुलंद हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में जीत हासिल करके अब तक कुल 10 अंक हासिल कर लया है. इस मैच में जीत के बाद आरसीबी छलांग लगाकर 5वें स्थान से टॉप की दो टीमों में शामिल हो सकती है. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मैदान में अभ्यास के पहले जमकर मस्ती की है.

टीम के दिल्ली पहुंचने पर विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में पूरी टीम को निमंत्रण दिया है और बुधवार की रात सभी खिलाड़ियों ने खाने का आनंद लिया. इस दौरान खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और करन शर्मा के साथ टीम के दो और खिलाड़ी दिखायी दे रहे हैं. खिलाड़ियों ने अच्छे खाने के लिए विराट कोहली को थैंक्स बोला है.

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट की एक सीरीज है. वह 'वन8 कम्यून' के नाम से कई शहरों में अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं. वह अक्सर अपनी टीम के लोगों के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों को दावत देते रहते हैं.

इसे भी देखें..IPL Records : सबसे आगे निकल गयी रोहित शर्मा की टीम, मुंबई इंडियंस ने बनाया नया IPL रिकॉर्ड

Last Updated : May 4, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details