लखनऊ : मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल 2023 का 43वां मैच खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से शिकस्त दी. एक लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद इस मैच का रोमांच सातवें आसमान पर था. इस मैच को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फिल्ड पर दिखाए गए आक्रामक अंदाज को लेकर हमेशा याद रखा जायेगा. इस मैच में विराट कोहली ने फिल्ड पर अपने गुस्से वाले कई तेवर दिखाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच तक से भी वो भिड़ गए. फैंस उनके इन तेवरों को पिछले मैच के बदले के रूप में देख रहे हैं.
गौतम गंभीर और नवीन उल हक से भिड़े कोहली
आरसीबी और एलएसजी के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछे करते हुए लखनऊ की टीम मात्र 108 रन पर ऑलआउट हो गई और 18 रनों से मैच गंवा दिया. विराट लखनऊ का हर एक विकेट गिरने के बाद अपने तेवर दिखा रहे थे. विराट ने दर्शकों को मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया, कैच लपकने के बाद उन्होंने काफी ज्यादा आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, फिर वो तेज गेंदबाज नवीन उल हक से बीच मैदान पर भिड़ गए. मैच के बाद गौतम गंभीर के साथ भी उनकी तीखी बहस हुई और साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-अलग किया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली तब से ही छाये हुए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया.