दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli : मोहम्मद सिराज के न्यू होम में लगा खिलाड़ियों का मेला, कोहली ने दी बधाई - Virat Kohli with Mohammad Siraj family

Mohammed Siraj New House : मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में अपने नए घर में आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को बुलाया. टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली सहित टीममेट ने सिराज को न्यू हाउस के लिए बधाई दी है. सिराज के नए घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Mohammed Siraj New House
मोहम्मद सिराज का नया घर

By

Published : May 16, 2023, 12:38 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने अपनी कड़ी मेहनत से हैदराबाद में एक नया घर खरीदा है. अपने इस नए घर में उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस सहित आरसीबी के सभी साथियों को आमंत्रित किया है. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. सिराज बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी किया है. उनके पिता एक ऑटो चलाकर अपने घर का खर्च उठाते थे. ऐसे में सिराज के पास सुविधाएं न होते हुए भी वह अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट करियर में आगे बढ़े.

मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया था कि जब वह क्रिकेट के लिए प्रैक्टि्स करते थे. उस समय उनके घर के हालात सामन्य नहीं थे. यहां तक घर की स्थिति ऐसी थी कि उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते अच्छे शूज तक नहीं होते थे. लेकिन अब सिराज अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं और उनके पास जैसे ही रूपये आए तो उन्होंने नया घर खरीदा. सिराज ने अपने इस नए घर को दिखाने के लिए विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ियों को बुलाया. सिराज के घर पहुंचकर विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस सहित सभी साथियों ने उन्हें नए घर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोहली और टीम के सभी खिलाड़ी सिराज से हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज की फैमिल संग विराट कोहली

मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की तस्वीरों को आरीसीबी ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. इस पोस्ट की पहली फोटो में विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी सिराज के घर में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में विराट कोहली सिराज की फैमिली संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सिराज के परिवार के साथ फोटो खिचवाईं.

मोहम्मद सिराज के नए घर पहुंचे आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसिस

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज बॉन्डिग
मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के बीच की बॉन्डिग काफी अच्छी है. सिराज ने अपने नए घर में जहां कोहली संग सभी आरसीबी साथियों को आमंत्रित किया है. सिराज के घर से खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. लेकिन एक तस्वीर लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है. इस फोटो को लोग शेयर भी कर रहे हैं. सिराज के घर की दीवार पर लगी एक फोटो ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इस फोटो फ्रेम में सिराज और कोहली दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली संग फ्रेम फोटो को अपने घर की दीवार पर लगाया

मोहम्मद सिराज आईपीएल करियर
आईपीएल करियर में मोहम्मद सिराज ने अबतक 77 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 30.37 के एवरेज से 75 विकेट चटकाए हैं. IPL ऑक्शन 2023 में RCB फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये में मोहम्मद सिराज को साइन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार सिराज ने अबतक IPL से करीब 27 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा सिराज को BCCI की ओर से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर सेलरी और विज्ञापनों से भी कमाई होती है.

पढ़ें-लखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

Last Updated : May 16, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details