मोहलीःआईपीएल 2023 का 27वां मैच आज मोहाली के ग्राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मैच में आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसी की जगह विराट कोहली ने की. डुप्लेसी ने पंजाब के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के साथ शानदार ओपनिंग की. दोनों ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत देते हुए 16 ओवर तक 137 रन तक पहुंचाया. इस दौरान विराट कोहली ने 47 गेंद पर 125.33 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए. इसके बाद हरप्रीत बरार के 17वें ओवर की पहली गेंद पर ऑन साइड में खेलने के चक्कर में कोहली विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. हालांकि, इस दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
पंजाब के खिलाफ 59 रन की पारी के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे किए. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले विराट कोहली तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 730 चौकों के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 608 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, आज की पारी के साथ विराट कोहली के 603 चौके हो गए हैं. विराट अब दूसरा स्थान पाने के लिए वॉर्नर से मात्र 5 चौके दूर हैं. हालांकि, आज दिल्ली कैपिटल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच है. लिहाजा वॉर्नर इन चौकों की सूची में विराट को फिर दूर छोड़ सकते हैं.