नई दिल्ली : सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी आईपीएल 2023 का 15वां मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया, हार-जीत का फैसला भी मैच की आखिरी गेंद पर आया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी बॉल तक गए इस मुकाबले को 1 विकेट से जीता. आरसीबी द्वारा दिए गए 213 रनों के बड़े लक्ष्य को एलएसजी ने आखिरी गेंद पर हासिल किया. को इस मैच में कई रिकॉर्ड बनें. विराट कोहली ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़कर आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वर्तमान की सभी 9 आईपीएल टीमों के खिलाफ 50 बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान में आईपीएल में खेलने वाली सभी 9 टीमों के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की बराबरी की जो आईपीएल की सभी 9 टीमों के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े थे.