दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli IPL Record : LSG के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही विराट ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने - virat kohli in ipl 2023

मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतक बनाते ही विराट कोहली ने आईपीएल का एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. विराट अब वर्तमान में आईपीएल का हिस्सा सभी 9 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : Apr 11, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी आईपीएल 2023 का 15वां मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया, हार-जीत का फैसला भी मैच की आखिरी गेंद पर आया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी बॉल तक गए इस मुकाबले को 1 विकेट से जीता. आरसीबी द्वारा दिए गए 213 रनों के बड़े लक्ष्य को एलएसजी ने आखिरी गेंद पर हासिल किया. को इस मैच में कई रिकॉर्ड बनें. विराट कोहली ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़कर आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वर्तमान की सभी 9 आईपीएल टीमों के खिलाफ 50 बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान में आईपीएल में खेलने वाली सभी 9 टीमों के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की बराबरी की जो आईपीएल की सभी 9 टीमों के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

आईपीएल 2023 में विराट की शानदार फॉर्म जारी
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट के बल्ले से बेहतरीन शॉट देखने को मिल रहे हैं. विराट ने इस सीजन में अब तक 3 मैचों में 82 के औसत से कुल 164 रन बनाए हैं. विराट ने अब तक दो शानदार अर्धशतक भी जड़े हैं. विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना आरसीबी के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी अच्छा है क्योंकि आईपीएल सीजन के तुरंत बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और अक्टूबर में भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है.

ये भी पढ़ें - RCB On Field Penalty In IPL 2023 : आरसीबी पर दोहरी मार, कप्तान डु प्लेसिस पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Last Updated : Apr 11, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details