दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs RCB : गुजरात ने तोड़ा बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, विराट के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड - GT vs RCB

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई, लेकिन इस मैच में शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया...

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : May 22, 2023, 3:58 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने रविवार को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की हार के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के रिकॉर्ड आईपीएल शतक की मदद से गुजरात टाइटन्स को 198 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 104 रन की पारी की बदौलत आरसीबी को 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी. इस हार के बाद विराट का दिल टूट गया लेकिन मैच में शतक बनाकर विराट ने आईपीएल का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में विराट ने आईपीएल 2023 का अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा, इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी विराट ने शानदार शतक जड़ा था. विराट कोहली के अब 7 आईपीएल शतक हो गए हैं और वो आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिनके नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज हैं. बता दें कि जोस बटलर के नाम 5 आईपीएल शतक दर्ज हैं, वहीं केएल राहुल ने भी आईपीएल में 4 शतक बनाए हैं.

आईपीएल 2023 में शानदार रहा विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. विराट के बल्ले से इस सीजन में 4 साल बाद शतक निकला. पूरे सीजन में विराट का बल्ला खूब चला और वो कप्तान डुप्लेसिस के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 53.25 के औसत से कुल 639 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli Injured : क्या WTC फाइनल से पहले फिट हो पाएंगे कोहली, टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details