नई दिल्ली : IPL 2023 में कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार हार का सामना कर रही है. अभी तक दिल्ली ने एक भी मैच नहीं जीता है. आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर ने दिल्ली को 23 रन से शिकस्त दी. यह मैच हारने के बाद दिल्ली टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर आ गई. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया. स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने पहुंचे डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली का आमना-सामना हो गया. गांगुली और कोहली के बीच तकरार साफ नजर आ रही थी.
दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच मैच होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो विराट कोहली और सौरभ गांगुली का है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब कोहली और गांगुली आमने-सामने आने के बाद भी एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं. किंग कोहली तेवर दिखाते हुए स्टेडियम में गांगुली के सामने से निकलते हैं. लेकिन उनसे हाथ तक नहीं मिलाते हैं. उस दौरान टीम के सभी प्लेयर्स एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कोहली ने गांगुली की तरफ अपना हाथ नहीं बढ़ाया. इस तरह का बर्ताव खेल के लिए कहीं से भी सही नहीं है.