दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli Avoid Handshake : कोहली ने दादा को दिखाए तेवर, जानें फिर क्या हुआ

Virat Kohli Saurabh Ganguly Controversy : आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी के जीतने के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे सब देखते ही दंग रह गए. मैदान पर किंग कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच कड़वाहट साफ देखने को मिली. विवाद को भले ही समय हो गया है. लेकिन तकरार अभी भी जारी है.

Saurabh Ganguly  Virat Kohli
सौरभ गांगुल विराट कोहली

By

Published : Apr 16, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 में कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार हार का सामना कर रही है. अभी तक दिल्ली ने एक भी मैच नहीं जीता है. आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर ने दिल्ली को 23 रन से शिकस्त दी. यह मैच हारने के बाद दिल्ली टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर आ गई. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया. स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने पहुंचे डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली का आमना-सामना हो गया. गांगुली और कोहली के बीच तकरार साफ नजर आ रही थी.

दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच मैच होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो विराट कोहली और सौरभ गांगुली का है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब कोहली और गांगुली आमने-सामने आने के बाद भी एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं. किंग कोहली तेवर दिखाते हुए स्टेडियम में गांगुली के सामने से निकलते हैं. लेकिन उनसे हाथ तक नहीं मिलाते हैं. उस दौरान टीम के सभी प्लेयर्स एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कोहली ने गांगुली की तरफ अपना हाथ नहीं बढ़ाया. इस तरह का बर्ताव खेल के लिए कहीं से भी सही नहीं है.

RCB ने मैच में जीत दर्ज की. इसके बाद कोहली ने दिल्ली फ्रेंचाइजी के सभी प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाया. लेकिन सौरभ गांगुली को इगनोर कर दिया और उनके सामने से निकले पर वहां रुक नहीं. इस लीग में दिल्ली फ्रेंचाइजी की 5वीं हार थी. IPL के इस सीजन में दिल्ली टीम का खराब फॉर्म जारी है. RCB के लिए कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. इसके चलते टीम 6 विकेट खोकर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. लेकिन डेविड वॉर्नस की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही स्कोर कर पाई.

पढ़ें-Jasprit Bumrah : बुमराह की होगी टीम में वापसी तो ये खिलाड़ी कराएगा पीठ की सर्जरी

Last Updated : Apr 16, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details