दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UP Warriorz vs Gujarat Giants WPL 2023: रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से रौंदा, ग्रेस हैरिस बनीं मैच की हीरो - यूपी वॉरियर्स

grace harris
ग्रेस हैरिस

By

Published : Mar 5, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 11:04 PM IST

22:43 March 05

यूपी की पारी का 20वां ओवर

यूपी को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे. गुजरात की ओर से ये ओवर एनाबेल सदरलैंड ने फेंका. पहली बॉल पर यूपी की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने शानदार छक्का जमाया. दूसरी बॉल पर हैरिस ने दो रन लिए. तीसरी बॉल पर हैरिस ने चौका जड़ दिया. चौथी बॉल पर हैरिस ने चौका जड़ दिया. पांचवी बॉल पर शानदार छक्का जड़कर हैरिस ने अपनी टीम को जीत दिया. यूपी के लिए मैच की हीरो ग्रेस हैरिस रहीं जिन्होंने 26 बॉल में नाबाद 59 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

22:37 March 05

18वें ओवर में गार्थ की हुई पिटाई

मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटकने वाली किम गार्थ की इस ओवर में खूब पिटाई हुई है. यूपी की बल्लेबाजों ने इस 18वें ओवर में 20 रन बटोरे हैं. यूपी को जीतने के लिए अब 12 बॉल में 33 रन चाहिए

22:28 March 05

16वें ओवर में यूपी को लगा सातवां झटका

यूपी वॉरियर्स को 16वें ओवर में सातवां झटका लगा है. गुजरात की गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने यूपी की बल्लेबाज देविका वैद्य को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 16 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (107/7)

22:24 March 05

15 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (100/6)

यूपी का स्कोर 15वें ओवर में 100 तक पहुंच गया है. यूपी की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (9) और देविका वैद्य (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. यूपी वॉरियर्स को अब जीतने के लिए 30 बॉल में 70 रन चाहिए.

22:14 March 05

13वें ओवर में यूपी को लगे दो झटके

शानदार फॉर्म में नजर आ रही किरण नवगिरे को किम गार्थ ने किया आउट. गुजरात की विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने बेहतरीन कैच पकड़कर नवगिरे को पवैलियन की राह दिखाई. अगली ही बॉल पर गार्थ ने सिमरन शेख को किया क्लीन बोल्ड. 13 ओवर के बाद यूपी वॉरयर्स का स्कोर (88/6)

22:07 March 05

12वें ओवर में किरण नवगिरे ने जड़ी फिफ्टी, दीप्ति हुईं आउट

यूपी वॉरियर्स की स्टार बल्लेबाज किरण नवगिरे ने शानदार अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को तीसरे ओवर में लगे तीन शुरुआती झटकों से उबारा है. किरण नवगिरे 41 बॉल में 52 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर मानसी जोशी ने 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहीं दीप्ति शर्मा को पवैलियन की राह दिखाई है.

21:54 March 05

10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (70/3)

पारी के तीसरे ओवर में लगे शुरुआती 3 बड़े झटकों से यूपी की टीम धीरे-धीरे निकल रही है. यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज किरण नवगिरे (46) और दीप्ति शर्मा (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:37 March 05

5 ओवर के बाद यूपी का स्कोर (26/3)

यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. यूपी की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (0) और किरण नवगिरे (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:22 March 05

तीसरे ओवर में यूपी को लगे तीन बड़े झटके

तीसरे ओवर में यूपी वॉरियर्स को हीली के रूप में पहला, श्वेता सहरावत के रूप में दूसरा और तहलिया मैकग्राथ के रूप में तीसरा झटका लगा है. गुजरात की तेज गेंदबाज किम गार्थ ने हीली को 7 रन, श्वेता सहरावत को 5 रन और तहलिया मैकग्राथ को 0 के निजी स्कोर पर आउट किया. तीसरे ओवर के बाद यूपी का स्कोर (20/3). किम गार्थ ने अपने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर यूपी वॉरियर्स की कमर तोड़ दी है.

21:08 March 05

यूपी वॉरियर्स की पारी हुई शुरू

गुजरात जायंट्स द्वारा दिए गए 170 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए यूपी वॉरियर्स के ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और श्वेता सहरावत मैदान पर उतरीं. गुजरात की ओर से पहला ओवर किम गार्थ ने फेंका. 1 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (7/0).

20:55 March 05

गुजरात की पारी के 20 ओवर हुए पूरे, यूपी को दिया 170 रन का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 169 रन बनाए हैं. हरलीन देओल ने गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, अपनी पारी में हरलीन ने 7 शानदार चौके जड़े. यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 व अंजलि सरवानी और तहलिया मैकग्राथ ने 1-1 विकेट हासिल किया.

20:50 March 05

18वें ओवर में गुजरात का छठा विकेट गिरा

शानदार बल्लेबाजी कर रही हरलीन देओल को अंजलि सरवानी ने किया आउट. हरलीन अपना अर्धशतक बनाने से चूंकि और 46 रन के स्कोर पर हुईं आउट.

20:46 March 05

17वें ओवर में गुजरात की हरलीन ने जमाए चार चौके

गुजरात की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने यूपी की गेंदबाज देविका वैद्य के ओवर में पहली 4 गेंद पर 4 चौके जड़ दिए. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (141/5)

20:40 March 05

16वें ओवर में गुजरात को लगा पांचवा झटका

यूपी वॉरियर्स की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने गुजरात को पांचवा झटका दिया है. गुजरात की एशले गार्डनर 25 रन बनाकर हुई स्टंप आउट. 16वें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (123/5)

20:35 March 05

15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (116/4)

15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (116/4). गुजरात की बल्लेबाज एशले गार्डनर (21) और हरलीन देओल (28) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

20:28 March 05

14वें ओवर में गुजरात का स्कोर 100 के पार

14वें ओवर में गुजरात ने अपने 100 रन पूरे किए. गुजरात की बल्लेबाज एशले गार्डनर ने सोफी एक्लेस्टोन की बॉल पर शानदार छक्का जड़ते हुए अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (103/4)

20:16 March 05

11वें ओवर में गुजरात को लगा चौथा झटका

गुजरात जायंट्स को 11वें ओवर में चौथा झटका लगा है. गुजरात की बल्लेबाज सुषमा वर्मा 9 रन बनाकर हुईं आउट. यूपी की तहलिया मैकग्राथ ने उनको श्वेता सहरावत के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (78/4)

20:07 March 05

10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (67/3)

10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (67/3). गुजरात की बल्लेबाज सुषमा वर्मा (5) और हरलीन देओल (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. गुजरात महज 6.70 के रन रेट से रन बना रहा है. यूपी के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और गुजरात के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दे रहे हैं.

19:59 March 05

8वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने गुजरात को दिया तीसरा झटका

यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने गुजरात को तीसरा झटका दिया है. गुजरात की बल्लेबाज एनाबेल सदरलैंड 8 रन के निजी स्कोर पर हुईं आउट. 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (51/3)

19:56 March 05

बैटिंग पावरप्ले हुआ खत्म, गुजरात का स्कोर (45/2)

6 ओवर का पहला बैटिंग पावरप्ले खत्म हो चुका है. इस पावरप्ले में गुजरात ने दो विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं.

19:48 March 05

पांचवें ओवर में गुजरात को लगा दूसरा झटका

पांचवें ओवर में गुजरात को मेघना के रूप में दूसरा झटका लगा है. यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने मेघना को कैच आउट करा दिया. पांचवें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (39/2)

19:43 March 05

चौथे ओवर में गुजरात को लगा पहला झटका

चौथे ओवर में गुजरात को पहला झटका लगा है. सोफिया डंक्ली को यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज दिप्ति शर्मा ने किया क्लीन बोल्ड. चार ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (34/1)

19:27 March 05

गुजरात की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंक्ली और मेघना मैदान पर

गुजरात की ओर से सोफिया डंकले और मेघना ने ओपनिंग की. यूपी की ओर से पहला ओवर राजेश्वरी गायकवाड़ ने डाला. यूपी वॉरियर्स का पहले ओवर में स्कोर (3/0)

19:00 March 05

गुजरात जायंट्स की कप्तानी स्नेह राणा के हाथों में, टीम में किए गए तीन बदलाव

मुंबई : यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स की कप्तानी स्नेह राणा के हाथों में है. शनिवार को मुंबई के साथ खेले गए उद्घाटन मैच में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोटिल हो गई थीं. आज इसलिए गुजरात की कप्तान स्नेह राणा के हाथों में है. राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात ने प्लेइंग-11 में आज तीन बदलाव किए हैं. यूपी वॉरियर्स ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से मैच जीता. यूपी के लिए मैच की हीरो ग्रेस हैरिस रहीं जिन्होंने 26 बॉल में नाबाद 59 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
सोफिया डंक्ली, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), हरलीन देओल, तनुजा कंवर, किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एशले गार्डनर

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, तहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

Last Updated : Mar 5, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details