दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UPW VS RCB : महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया - यूपी वॉरियर्स

upw vs rcb
यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

By

Published : Mar 15, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:02 PM IST

22:51 March 15

आरसीबी की WPL में पहली जीत, 5 विकेट से यूपी वॉरियर्स को हराया

WPL में लगातार 5 मैच हारने के बाद आरसीबी ने आखिर अपना खाता खोल दिया है. आरसीबी ने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 12 गेंद 5 विकेट हराया. आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 18 ओवर में 136 रन बनाकर जीत का आगाज किया. मैच में कनिका अहूजा ने 30 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने 32 गेंद पर नाबाद 31 रन की पारी खेलकर मैच जीताने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया. वहीं, हीदर नाइट ने भी 21 गेंद पर 24 रन बनाए. वहीं, श्रेयांका पाटिल 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहीं. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट लिया.

21:44 March 15

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, दो ओवर में दो विकेट गिरे.

यूपी की तरह ही आरसीबी को भी पहले ओवर में झटका लगा. ग्रेस हैरिस की गेंद पर सोफी डिवाइन आउट हुईं. इसके अगले ओवर में दीप्ति शर्मा ने मंधाना को बोल्ड किया. एलिसे पेरी 7 और हीदर नाइट 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, 5 ओवर के बाद स्कोर (36/2)

21:13 March 15

यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को दिया 136 रन का टारगेट

यूपी वॉरियर्स अपने 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए और 19.3 ओवर में ही ऑलआउट होकर 135 रन बना पाई. आरसीबी को जीत के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने होंगे. आरसीबी की ओर से एलिसे पेरी ने 3, शोभना आशा ने 2, सोफी डिवाइन ने 2, मेघन शूट्ट और श्रेयांका पाटिल ने एक-एक विकेट चटकाया.

21:08 March 15

ग्रेस और दीप्ति ने बचाई यूपी वॉरियर्स की लाज

यूपी वॉरियर्स का पहले ओवर से ही खराब प्रदर्शन देखा गया. उनके बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर नजर आए. यूपी की मात्र 3 बल्लेबाजों का स्कोर 20 रन से ज्यादा का रहा. इसमें ग्रेस हैरिस के 46, दीप्ति शर्मा के 22 और नरगिवे के 22 रन शामिल हैं.

20:54 March 15

अर्धशतक से चूकी ग्रेस हैरिस

16 ओवर तक यूपी के सात विकेट गिर चुके हैं. सातवां विकेट ग्रेस हैरिस के रूप में लगा. ग्रेस ने 32 गेंद पर 46 रन की दमदार पारी खेली. एलिसे पेरी की गेंद पर वह कैच आउट हुईं. 16 के बाद स्कोर 103 पर 7 विकेट.

20:19 March 15

यूपी वॉरियर्स का पांचवां विकेट गिरा.

यूपी वॉरियर्स को पांचवां झटका सिमरन शेख के रूप में लगा. सिमरन को कनिका अहुजा ने ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट करवाया. 10 ओवर के बाद स्कोर स्कोर (43/5)

20:02 March 15

यूपी को चौथा झटका

यूपी वॉरियर्स को चौथा झटका किरण नवगिरे के रूप में लगा. नविगेरे ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए. क्रीज पर ग्रेस हैरिस और सिमरन शेख मौजूद.

19:44 March 15

दूसरे ओवर तक 3 विकेट गिरे

यूपी वॉरियर्स की खराब शुरुआत हुई है. पहले दो ओवर में यूपी ने अपने 3 सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है. सोफी ने मैच के पहले ही ओवर में पहले देविका और फिर हीली को आउट किया. इसके बाद दूसरा ओवर मेगन शूट्ट ने किरन नॉर्गिव को पलेलियन भेजा.

19:34 March 15

यूपी वॉरियर्स को पहला झटका

यूपी वॉरियर्स को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही देविका के रूप में झटका लगाया. सोफी की गेंद पर देविका LBW आउट हुईं.

19:30 March 15

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू

यूपी वॉरियर्स की तरह से एलीसा हीली और देविका वेद्य ने ओपनिंग की. आरसीबी की तरफ से पहले ओवर सोफी डिवाइन ने फेंका.

19:23 March 15

दोनों टीम में एक-एक बदलाव

यूपी वॉरियर्स ने अपने पांचवें मुकाबले में शबनिम इस्माइल को आराम दिया है. उसकी जगह ग्रेस हैरिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्रीति बोस को आराम देते हुए कनिका अहुजा को टीम में शामिल किया है.

19:17 March 15

UPW VS RCB

मुंबई : महिला प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मैच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली हैं जबकि आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना संभाल रही हैं. दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. यूपी की टीम में शबनिम इस्माइल की जगह ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को मौका दिया गया है. वहीं, बैंगलोर की टीम में प्रीति बोस की जगह कनिका अहुजा को शामिल किया गया है.

यूपी वॉरियर्स
एलीसा हीली, श्वेता सहरावत, तालिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख़, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस देविका वैद्य, सोफी एकलस्टन, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, एलीस पेरी, हेदर नाइट, दिशा कसाट, ऋचा घोष, कणिका अहुजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शूट, रेणुका सिंह, शोभना आशा.

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details