मुंबई:गुजरात जायंटस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजराज जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया है. गुजरात जायंट्स लीग में लगातार अपना दूसरा मैच हार गया है. इससे पहले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाज करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. मैच पर कब्जा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच की हीरो रहीं ग्रेस हैरिस जिन्होंने 26 गेंद पर 59 रन बनाए. हैरिस ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का मारकर मैच पर कब्जा किया.
UP Warriorz vs Gujarat Giants WPL 2023: यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया, पढ़ें मैच की 10 खास बातें
यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की है. गुजरात लगातार अपना दूसरा मैच हार गया है. मैच में ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद पर शानदार नाबाद 59 रन बनाए. उन्होंने छक्का मारकर मैच जीताया.
मैच की खास बातें
1. गुजरात जायंट्स लीग में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से करारी शिकस्त के बाद टीम में 3 बदलाव किए गए.
2.पहले मैच में गुजरात जायंटस टीम की कप्तान बेथ मूनी के पैर में चोट लगने के कारण वह रविवार के मैच से बाहर रहीं, उनकी जगह टीम की उप-कप्तान स्नेह राणा ने कप्तानी संभाली.
3.इससे पहले हुए दो मैच (मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स और आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स) में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं. हालांकि, पहले दोनों मैचों की विजेता टीम टॉस हार गई थीं. खास बात ये ही तीनों ही मैच में टॉस जीतने वाली टीमें मैच हारी हैं.
4.गुजरात जायंट्स की 7वें नंबर बैटिंग करने उतरीं दयालन हेमलता अपने मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए पहले (4 मार्च शनिवार) मैच में भी नाबाद (23 गेंद पर 29 रन) और रविवार को भी नाबाद (13 गेंद पर 21 रन) रहीं.
5. गुजरात जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाए. हरलीन ने 32 गेंद पर 46 रन बनाए. उन्होंने 17वें ओवर में 4 बॉल पर लगातार 4 चौके मारे.
6.गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के साथ पहले मैच में किम गार्थ को प्लेइंग-11 से दूर रखा था. जबकि यूपी वॉरियर्स के साथ खेले दूसरे मैच में किम ने अपनी मौजूदगी बताते हुए मैच में शुरुआती 3 विकेट झटके. खास बात ये है किम ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाए. इसके बाद 13वें ओवर शुरुआती 2 गेंद पर किम ने दो विकेट लिए. हालांकि, तीसरी गेंद पर किम हैट्रिक से चूक गई.
7.गुजरात और यूपी के बीच हुए मैच में दोनों ही टीमों ने एक्स्ट्रा रन जमकर लुटाए. यूपी वॉरियर्स ने मैच में 12 रन वाइड बॉल से,1 रन थ्रो बाय और 1 रन लेग बाय का दिया. सबसे ज्यादा अंजली सरवानी ने तीन वाइड बॉल फेंकी. अंजली 4 ओवर में 43 रन देकर महंगी बॉलर साबित हुईं. हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया.
8.गुजरात की तरफ से भी एक्स्ट्रा रन खूब लुटाए गए. गुजरात ने यूपी को 14 रन एक्स्ट्रा दिए. गुजरात ने 9 रन वाइड बॉल, 1 रन नो बॉल और 4 रन थ्रो बाय के दिए. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन किम गार्थ ने दिए.
9. गुजरात की बॉलिंग की दौरान किम गार्थ का 18वां ओवर सबसे महंगा साबित हुआ. ओवर में 4 चौके लगे जबकि 3 रन सिंगल और एक नो बॉल थी. नो बॉल पर ग्रेस हैरिस बॉउंड्री पर कैच हुई थी.
10. महिला प्रीमियर लीग का यह पहला मैच रहा. जो मैच के आखिरी बॉल तक हार-जीत का निर्णय के लिए जरुरी रहा. दोनों टीमों को जीत के लिए आखिरी गेंद तक काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसससे पहले दोनों मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने आसानी ने अपनी विरोधियों को हराया था.