दुबई:बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कोविड- 19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था. नटराजन के स्थान पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.
आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अभियान के लिए टी नटराजन की जगह अल्पकालिक अवधि के लिए कोविड-19 विकल्प के रूप में मध्यम गति के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें:IPL में कहर ढा रहा KKR का खिलाड़ी, 'दादा' के लिए कहा- थैंकफुल हूं
मलिक ने जम्मू कश्मीर के लिए एक टी-20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है. इस 21 साल के गेंदबाज ने इन मैचों में चार विकेट लिए हैं. वह पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.