हैदराबाद:आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबसे तेज गेंद फेंकी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में उमरान मलिक ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में यह गेंद डाली, जिस पर पॉवेल ने मिड ऑफ और कवर्स के बीच से चौका जड़ा था.
बता दें, इससे पहले 12वें ओवर में डेविड वॉर्नर के खिलाफ मलिक ने 154.8 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी. मलिक ने दिल्ली के खिलाफ अपना ही सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 154 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी.
यह भी पढ़ें:IPL Points Table: आइए जानते हैं अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है
मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी. इस मैच में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त मिली. लेकिन तेज गेंदबाज ने अपने प्रयास से काफी प्रभावित किया था उमरान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: पिछले सीजन फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी इस साल मचा रहे धमाल
बताते चलें, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ मलिक ने ही सभी विकेट लिए थे. तब सनराइजर्स हैदराबाद के अन्य गेंदबाजों को एक भी विकट नहीं मिला था. उमरान की इन दिनों काफी चर्चा है और उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की जोरदार मांग चल रही है. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज में उमरान को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...
गौरतलब है, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड शॉन टैट के नाम दर्ज है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 157.71 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी. इसके बाद उमरान मलिक दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. तीसरे नंबर पर एनरिच नॉर्ट्जे हैं, जिन्होंने 156.22 और 155.21 और 154.74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी. फिर डेल स्टेन 154.4 किमी प्रति घंटे के साथ चौथे और कगिसो रबाडा 154.23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.