नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांच हार के बाद टीम में कई परिवर्तन व प्रयोग के बारे में कहा है. तभी दिल्ली कैपिटल्स कुछ खास कर पाएगी. लगातार फेल हो रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के साथ साथ नीचे खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रमोट करके पहले बल्लेबाजी कराने की सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे उसकी स्थिति सुधर सकती है. दिल्ली के कप्तान व कोच को इसके लिए कुछ नए प्रयोग करने चाहिए. टॉम मूडी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करके रिले रुसौ को टीम में लेना चाहिए साथ ही एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मिचेल मार्श का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही साथ अक्षर पटेल की बल्लेबाजी क्षमता का और अधिक उपयोग करने के लिए उसे नंबर 5 पर बैटिंग करानी चाहिए. तभी दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति सुधर सकती है.
लगातार पांच हार के साथ आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स इस समय सबसे अधिक परेशानी में फंसी टीम है और अंक तालिका में बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले से दिल्ली को अगर प्ले ऑफ में जाना है तो बाकी के बचे 9 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीतने वाले मूडी के पास आईपीएल ड्रेसिंग रूम में एक दशक से अधिक का अनुभव है और वह तार्किक आधार पर ये सलाह दे रहे हैं.