दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : अब्दुल समद में दिख रही इस धुरंधर बल्लेबाज की झलक, ये पारी बन सकती है 'टर्निंग प्वाइंट'..! - सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के ने टीम के साथ साथ उनके लिए भी कई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी का मानना है कि इस पारी के बाद से उसका करियर बदल सकता है...

Abdul Samad Sunrisers Hyderabad IPL 2023
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद

By

Published : May 8, 2023, 1:39 PM IST

जयपुर :सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद को लेकर पूर्व कोच टॉम मूडी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. टीम के द्वारा 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आखिरी ओवर में शानदार खेल दिखाने वाले और मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले-ऑफ में पहुंचाने की उम्मीदों को जीवित रखने वाले अब्दुल समद के लिए ये मैच और अंतिम गेंद पर लगाया गया छक्का उनके करियर में 'टर्निंग पॉइंट' साबित हो सकता है.

21 साल के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद का यह चौथा आईपीएल सीज़न हैं. इस साल वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 30 मैच में वह कोई यादगार प्रदर्शन भले ही न कर पाए हों लेकिन 31वां मैच वह कभी नहीं भूलेंगे. वह अपने आईपीएल में खेले गए 31 मैचों के करियर में बैटिंग औसत केवल 18.63 है, लेकिन ये रन उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ये भी आईपीएल के उन खिलाड़ियों शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में चौके से अधिक छक्के लगाए हैं. समद ने आईपीएल में कुल 20 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं. यह उनकी तेज बैटिंग का नमूना है.

साल 2021 और 2022 में कोच के रूप में समद के साथ काम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने क्रिक इंफो के एक शो में कहा कि एक युवा व उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में अब्दुल समद के पास यूसुफ पठान जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता है, क्योंकि वह गेंद को मैदान से बाहर भेजने की दुर्लभ क्षमता रखता है. वह अपनी शक्ति के दम पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है.

टॉम मूडी ने कहा कि उनको लगता है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ समद की पारी उसके करियर के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी.

आपको याद होगा कि समद गुरुवार की रात खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स को जीत दिलाने में असफल रहे थे, लेकिन उस मैच में भी अंतिम ओवरों के दौरान 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि मैच के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाजी कोच हेमांग बदानी से वह बातचीत करते हुए समद ने 5 रन से हार की जिम्मेदारी ली थी और अगले मैच में खुद को जीत दिलाने के काबिल बनाया.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद

आपने देखा होगा कि समद विजयी शॉट लगाने के बाद भी कोई जोशीली प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, बल्कि अपने व्यवहार के अनुरूप विनम्र और शालीनता के साथ जीत की खुशी साझा करते हैं. अब्दुल समद अभी 21 साल के हैं और उनके सामने पूरा करियर है. अगर कुछ सालों तक अपने आप को ऐसे निखारते हुए एक परिपक्व खिलाड़ी की तरह खेल के मैदान में दिखने की कोशिश करते हैं, तो वह टीम इंडिया में भी अपना स्थान बना सकते हैं.

इसे भी देखें...RR vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया पिछली हार का बदला, राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details