जयपुर :सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद को लेकर पूर्व कोच टॉम मूडी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. टीम के द्वारा 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आखिरी ओवर में शानदार खेल दिखाने वाले और मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले-ऑफ में पहुंचाने की उम्मीदों को जीवित रखने वाले अब्दुल समद के लिए ये मैच और अंतिम गेंद पर लगाया गया छक्का उनके करियर में 'टर्निंग पॉइंट' साबित हो सकता है.
21 साल के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद का यह चौथा आईपीएल सीज़न हैं. इस साल वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 30 मैच में वह कोई यादगार प्रदर्शन भले ही न कर पाए हों लेकिन 31वां मैच वह कभी नहीं भूलेंगे. वह अपने आईपीएल में खेले गए 31 मैचों के करियर में बैटिंग औसत केवल 18.63 है, लेकिन ये रन उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ये भी आईपीएल के उन खिलाड़ियों शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में चौके से अधिक छक्के लगाए हैं. समद ने आईपीएल में कुल 20 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं. यह उनकी तेज बैटिंग का नमूना है.
साल 2021 और 2022 में कोच के रूप में समद के साथ काम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने क्रिक इंफो के एक शो में कहा कि एक युवा व उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में अब्दुल समद के पास यूसुफ पठान जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता है, क्योंकि वह गेंद को मैदान से बाहर भेजने की दुर्लभ क्षमता रखता है. वह अपनी शक्ति के दम पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है.