नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला होना है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के घर 'वन फैमिली' डिनर का आयोजन किया गया. तिलक वर्मा वर्मा की फैमिली संग घर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत पूरी मुंबई टीम ने डिनर किया. सचिन संग पूरी मुंबई टीम की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इन फोटो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इनमें सचिन तेंदुलकर सहित मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, ईशान किशन, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं. यह फोटो तिलक वर्मा के घर हैदराबाद की है. इन तस्वीरों में तिलक वर्मा की फैमिल संग सचिन तेंदुलकर और पूरी मुंबई टीम दिखाई दे रही है. तिलक वर्मा ने अपने घर पर सभी खिलाड़ियों को डिनर के लिए बुलाया था. इन फोटो पर अभीतक करीब 26 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इसके अलावा लोग पोस्ट पर अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए मजेदार इमोजी कमेंट कर रहे हैं.