हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले दौर के मुकाबले लगभग पूरे हो चुके हैं. प्लेऑफ में तीन टीमें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब एक स्थान के लिए दो टीमों के बीच भिड़ंत जारी है. चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीमें दावेदारी कर रही हैं. दोनों में से कौन सी टीम चौथे स्थान के लिए क्वॉलीफाई करती है, यह मुंबई और दिल्ली के बीच खेली जाने वाले मुकाबले से तय हो जाएगा.
बता दें, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरे स्थान के लिए क्वॉलीफाई किया. चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान के लिए क्वॉलीफाई कर गई. गुजरात की टीम 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची, तो राजस्थान और लखनऊ सुपर किंग्स ने 18-18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैं.
प्लेऑफ का चौथा स्थान...
प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत है. आरसीबी के पास 16 अंक हैं, जबकि दिल्ली के 14 अंक हैं. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराने में कामयाब होती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है, तो वैसी स्थिति में आरसीबी का मामला फंस जाएगा. क्योंकि नेट रन रेट के अनुसार दिल्ली की टीम आरसीबी से बेहतर है. आरसीबी का नेट रन रेट -0.253 है, तो दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 है.
दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में से नौ में जीत हासिल किया है और लखनऊ के बराबर राजस्थान के भी 18 अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. राजस्थान टीम दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है. इससे पहले उसने शेन वॉर्न की कप्तानी में साल 2008 में टॉप-4 में पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी. इस सीजन का खिताब भी उसने अपने नाम करते हुए पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: लीजिए आ गया प्लेऑफ का टाइम टेबल & वेन्यू...और कौन किससे टकराएगा