दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: टीम मैनेजमेंट को पृथ्वी शॉ पर विश्वास था : पंत - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, "पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सब जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है."

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

By

Published : Apr 30, 2021, 6:38 AM IST

अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कहा है कि टीम प्रबंधन को उन पर विश्वास था. दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताऊ पारी के दम पर गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात को विकेट से हरा दिया.

पंत ने मैच के बाद कहा, "पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सब जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है."

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंत ने आगे कहा, "आवेश खान को उनका काम पता है. ललित यादव अच्छा बल्लेबाज भी है लेकिन उसे अभी सिर्फ गेंदबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अच्छा किया है. मुझे कप्तानी में मजा आ रहा है."

हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत अच्छी रही: महेंद्र सिंह धोनी

दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 10-10 अंक ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details