चेन्नई :पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के नाम बदले जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनको किंग्स 11 नाम अच्छा लगता था लेकिन टीम 11 खिलाड़ियों से बढ़कर होती है.
राहुल ने कहा, "मुझे किंग्स 11 नाम पसंद था लेकिन 11 खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा बढ़ कर टीम होती है. एक परिवार की तरह महसूस होना चाहिए, एक पूरी यूनिट की तरह महसूस होनी चाहिए."
आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले 2014 की फाइनलिस्ट टीम ने अपना नाम 'किंग्स इलेवन पंजाब' से 'पंजाब किंग्स' कर दिया है. इसी के साथ टीम ने अपना नया लोगो भी जारी किया है.
राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले साल भी हम सही रास्ते पर थे, हम अविश्वसनीय क्रिकेट खेली थी और पिछले सीजन कुछ अनरीयल चीजें भी की थीं. पिछले सीजन कई ऐसे मैच थे जो हम जीतते जीतते हार गए. और ऐसा पिछले तीन सीजन से हो रहा है. तो फिंगर्स क्रॉस्ड हैं, नया नाम हमारे लिए गुड लक लाएगा."
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: जानिए फ्रेंचाइजी के नाम बदलने पर क्या बोलीं मालकिन प्रीति जिंटा
वहीं, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने कहा, "बिलकुल नया नाम मुझे बहुत पसंद आया. कभी कभी बदलाव करना अच्छा होता है. पंजाब किंग्स अच्छा है, ये सबको साथ में बांधता है."