आईपीएल 2023 का 27वां मैच रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 24 रन से जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने अपने होमग्राउंड पर इस मैच को गंवा दिया. इसके साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर और पंजाब किंग्स 7वें नंबर काबिज हैं. आरसीबी की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा वन्निन्दु हसरंगा डी सिल्वा ने 2, वेन पार्नेल ने 1, हर्षल पटेल ने 1 विकेट झटका. RCB के लिए बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंद में 84 रन और विराट कोहली ने 47 गेंद में 59 रन की आतिशी पारी खेली. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में हरप्रीत बराड़ ने 2, अर्शदीप सिंह ने 1, नाथन एलिस ने 1 विकेट लिया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 150 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 24 रन से पंजाब किंग्स को दी शिकस्त, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट - पंजाब किंग्स
19:04 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 24 रन से पंजाब किंग्स को हराया
19:01 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स को लगा 9वां झटका, नाथन एलिस 1 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स का 9वां विकेट गिरा. नाथन एलिस 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा.
18:58 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स को लगा 8वां झटका, मोहम्मद सिराज ने हरप्रीत सिंह को भेजा पवेलियन
पंजाब किंग्स का 8वां विकेट गिरा. आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हरप्रीत सिंह को पवेलियन भेज दिया है. हरप्रीत सिंह ने 13 गेंद में एक चौका जड़कर 13 रन बनाए.
18:44 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 15वें ओवर के बाद पंजाब का स्कोर (125/7)
15वें ओवर तक पंजाब किंग्स का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन का है. जीतेश शर्मा 16 गेंद में 25 रन और हरप्रीत बराड़ 7 गेंद में 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 15वें ओवर तक आरसीबी के वन्निन्दु हसरंगा डी सिल्वा ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और वेन पार्नेल ने 1 विकेट अपने नाम किया.
18:23 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स का 7वां विकेट गिरा, एम शाहरुख खान 7 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स को 13वें ओवर के बाद 7वां झटका लगा. एम शाहरुख खान 5 गेंद में 7 रन बनाकर आउट. इसके साथ ही टीम का स्कोर 13वें ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन का है.
18:22 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 12वें ओवर के बाद पंजाब का स्कोर (104/6), प्रभसिमरन सिंह 46 रन बनाकर आउट
11.3 ओवर में पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंद खेलते हुए 3 चौके और 4 छक्के जड़कर 46 रन बनाए. उन्हें आरसीबी के गेंदबाज वेन पार्नेल ने पवेलियन भेजा. 11वें ओवर के बाद पंजाब किंग्स की आधी से ज्यादा टीम आउट हो गई. इसके साथ ही 12वें ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 6 विकेट खोकर 105 रन का है.
18:14 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पावर प्ले में पंजाब को लगा 5वां झटका, सैम कुरेन 10 रन बनाकर आउट
सैम कुरेन 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आरसीबी के वन्निन्दु हसरंगा डी सिल्वा ने रनआउट कर दिया.
18:07 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 9वें ओवर के बाद स्कोर (70/4)
18:05 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 8वें ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (56/4)
पंजाब किंग्स की पारी पावर प्ले में ही लड़खड़ा गई. 5.3 ओवर तक टीम ने अपने 4 विकेट खोकर 49 रन स्कोर कर पाए. अब प्रभसिमरन सिंह 24 रन और कप्तान सैम कुरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम का स्कोर 8वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन का है.
17:54 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पावर प्ले में पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा, हरप्रीत सिंह 13 बनाकर आउट
5.3 ओवर में पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. हरप्रीत सिंह ने 9 गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़कर 13 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने रन आउट किया. अब पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह 23 रन और कप्तान सैम कुरेन 3 बनाकर खेल रहे हैं.
17:52 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 5वें ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर (40/3)
पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में तीन ओवर तक तीन विकेट खो दिए. अब प्रभसिमरन सिंह 15 रन और हरप्रीत सिंह 12 बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ ही पंजाब टीम का स्कोर 5वें ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 40 रन का है.
17:42 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका, लियाम लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर आउट
3.2 ओवर में पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. लियाम लिविंगस्टोन 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट. उन्हें आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा.
17:37 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : दूसरे ओवर में पंजाब किंग्स को लगा दूसरा झटका, मैथ्यू शॉर्ट 7 रन पर आउट
2.1 ओवर में पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. मैथ्यू शॉर्ट 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट. उन्हें आरसीबी के गेंदबाज वन्निन्दु हसरंगा डी सिल्वा
ने पवेलियन भेजा.
17:32 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स को लगा शुरूआती पहला झटका, अथर्व ताइदे 4 रन बनाकर आउट
17:28 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स की पारी शुरू
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और अथर्व ताइदे ने पहले बल्लेबाजी करने उतरे. आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला.
17:10 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दिया 175 रन का टारगेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन स्कोर किए. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 175 रन का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की इस पारी में सबसे ज्यादा रन फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंद में 84 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए 47 गेंद में 59 रन स्कोर किए. ग्लेन मैक्सवेल ने जीरो पर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर पाए. दिनेश 5 गेंद में 7 रन पर पवेलियन लौट गए. वहीं, महिपाल लोमरोर 7 रन और शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा 2 विकेट हरप्रीत बराड़ ने चटकाए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
17:04 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : आरसीबी की पारी लड़खड़ाई, दिनेश कार्तिक 7 रन बनाकर आउट
18.6 ओवर में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेज दिया. दिनेश कार्तिक ने 5 गेंद में 1 चौका की मदद से 7 रन बनाए थे.
17:01 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 17वें ओवर में आरसीबी को लगा तीसरा झटका, फाफ डू प्लेसिस 84 रन बनाकर आउट
17वें ओवर में आरसीबी को तीसरा झटका लगा. फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंद में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 84 रन बनाए. उन्हें पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ने आउट किया.
16:50 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 16वें ओवर में आरसीबी को लगातार दो झटका, ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट
16.2 ओवर में आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें पंजाब किंग्स के हरप्रीत बराड़ ने जीरो पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
16:46 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 16वें ओवर में आरसीबी को पहला झटका, कोहली 59 रन बनाकर आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का 16वें ओवर में पहला विकेट गिरा. विराट कोहली 47 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. उन्हें 16.1 ओवर में पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ ने जीतेश शर्मा के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. इसके बाद आरसीबी का स्कोर 17वें ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 145 रन का है.
16:41 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 15वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (130/0)
16:27 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 14वें ओवर के बाद स्कोर (118/0), कोहली ने 40 गेंद में जड़ी फिफ्टी
14वें ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 118 रन के स्कोर पर पहुंच गया है. विराट कोहली 40 गेंद में फिफ्टी जड़कर खेल रहे हैं. फाफ डू प्लेसिस की आतिशी बल्लेबाजी जारी है. फाफ 44 गेंद में 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली और प्लेसिसि के बीच शानदार साझेदारी पारी जारी है. कोहली का कप्तान रहते हुए यह 36वां अर्धशतक है. इसके अलावा आईपीएल करियर में 40वीं फिफ्टी है.
16:22 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : 13वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (108/0)
13वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर सौ के आकड़े को पार करते हुए बिना किसी नुकसान के 108 का है. कोहली 44 और फाफ डू 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:11 April 20
TATA IPL 2023 LIVE Score : 10वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (91/0)
10वें ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन के स्कोर पर पहुंच गया है. विराट कोहली 38 रन और फाफ डू प्लेसिस आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में 50 जड़ी. कोहली और प्लेसिसि के बीच शानदार साझेदारी पारी जारी है. विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 600 चौके पूरे कर लिए है.
16:04 April 20
TATA IPL 2023 LIVE Score : 7वें ओवर के बाद स्कोर (63/0)
7वें ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन का है. विराट कोहली 32 रन और फाफ डू प्लेसिस 28 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में पंजाब के लिए नाथन एलिस ने डाली गेंद. इसके साथ ही कोहली और फाफ ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली.
15:55 April 20
TATA IPL 2023 LIVE Score : 5वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (54/0)
5वें ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का स्कोर 54 रन का है. विराट कोहली 17 गेंद में 26 और फाफ डू प्लेसिस 16 गेंद 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स के लिए छठे ओवर में राहुल चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:49 April 20
TATA IPL 2023 LIVE Score : तीसरे ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (39/0)
आरसीबी का तीसरे ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन पर पहुंच गई. विराट कोहली 13 गेंद में 20 रन और फाफ डू प्लेसिसि 12 गेंद 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के चौथे ओवर में नाथन एलिस गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:33 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस क्रीज पर मौजूद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने ओपनिंग की. पंजाब किंग्स के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका और अब दूसरा ओवर हरप्रीत बराड़ डाल रहे हैं. दूसरे ओवर में टीम का स्कोर 11 रन का है.
15:28 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : थोड़ी देर में शुरू होगी आरसीबी की पारी
आज के मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की जगह विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की कप्तानी कर रहे हैं.
15:20 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की कमान शिखर धवन के फिट न होने की वजह से सैम कुरेन संभाल रहे हैं. आरसीबी पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है. आज के इस मैच में विराट कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
14:51 April 20
PBKS vs RCB IPL 2023 LIVE Score : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मोहाली :टाटा आईपीएल 2023 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 24 रन से जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने अपने होमग्राउंड पर इस मैच को गंवा दिया. इसके साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर और पंजाब किंग्स 7वें नंबर काबिज हैं. आरसीबी की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा वन्निन्दु हसरंगा डी सिल्वा ने 2, वेन पार्नेल ने 1, हर्षल पटेल ने 1 विकेट झटका. RCB के लिए बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंद में 84 रन और विराट कोहली ने 47 गेंद में 59 रन की आतिशी पारी खेली. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में हरप्रीत बराड़ ने 2, अर्शदीप सिंह ने 1, नाथन एलिस ने 1 विकेट लिया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 150 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
सैम कुरेन (कप्तान), अथर्व तायडे, हरप्रीत भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर :प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मोहित राठी, ऋषि धवन, शिवम सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान),फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर :विजयकुमार वैशाक, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत.