नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर और रोमांचक हो गया है. IPL का एलिमिनेटर मैच बुधवार 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. इसके चलते आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. मुंबई और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा आइए जानते हैं.
एलिमिनेटर की जंग होगी खास
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ा एलिमिनेटर मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले में एक तरफ 5 बार की चैपियंन और IPL की सफलतम टीम मुंबई इंडियंस है. वहीं, दूसरी ओर IPL 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स है. यह मैच दोनों टीमों के लिए ऐसे में खास होने जा रहा है. क्योंकि इस मैच को गंवाने वाली टीम IPL 2023 से बाहर हो जाएगी, जो टीम यह मैच जीतेगी वह शुक्रवार 26 मई को क्वालीफायर 2 में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.
फाइनल में कौनसी टीम सीएसके से भिड़ेगी?
इस टूर्नामेंट में क्वालिफायर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम 4 बार की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला करेगी. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपनी छठी ट्रॉफी, क्रुणाल पांड्या की लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने पहले खिताब के लिए लड़ेगी. वहीं, एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. आज के मैच के लिए मुंबई और लखनऊ अपनी टीम बेहतर प्लेयर्स को जगह देंगी, ताकि यह मुकाबला वह जीत सकें.