टाटा आईपीएल 2023 का आज 67वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया. इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 3 विकेट पर 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनों की बड़ी पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली टीम 9 विकेटे पर 146 रन ही बना पाई. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की पारी खेली. दिल्ली के खिलाफ दीपक चाहर ने 3, मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट लिया. तुषार पांडे और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.
CSK VS DC IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी सीएसके - डेविड वॉर्नर
19:17 May 20
CSK VS DC IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया
19:12 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगे दो झटके, ललित यादव और कुलदीप यादव आउट
146 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के दो विकेट गिरे. ललित यादव 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. महेष तीक्ष्णा ने उन्हें मोईन अली के हाथों कैच कराया. वहीं, दूसरा विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा. महेष तीक्ष्णा ने कुलदीप को LBW आउट किया है.
19:07 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को लगा सातवां झटका, डेविड वॉर्नर 86 रन पर आउट
18:55 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा, अमन हकीम खान 7 रन पर आउट
131 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. अमन हकीम खान 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए. पाथिराना ने उन्हें मोईन अली के हाथों कैच कराया. अब डेविड वॉर्नर और ललित यादव की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन का है.
18:43 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 116/5
डेविड वॉर्नर 47 गेंद में 73 और अमन हकीम खान 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 15वें ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 116 रन का है. 15वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया. अब 16वें ओवर में तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे हैं.
18:36 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को लगा 5वां झटका, अक्षर पटेल आउट
13.3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का 5वां विकेट गिरा. अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. अब डेविड वॉर्नर और अमन हकीम खान की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. 14वें ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 110 रन का है.
18:23 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को लगा चौथा झटका, यश ढुल आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 75 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. यश ढुल 15 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने उन्हें तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया. अब डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. 11वें ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन का है.
17:59 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 5वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगे दो झटके, राइली रूसो और फिलिप सॉल्ट आउट
5वें ओवर में 26 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के दो विकेट गिरे. फिलिप सॉल्ट 3 रन और राइली रूसो बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए. 4.4 ओवर में दीपक चाहर ने फिलिप सॉल्ट को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. वहीं, राइली रूसो 4.5 ओवर में दीपक चाहर ने आउट किया. इसके साथ ही 5वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 26 रन का है.
17:40 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को लगा शुरुआती झटका, पृथ्वी शॉ आउट
दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती में ही लड़खड़ा गई. 5 रन के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा. पृथ्वी शॉ 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए. तुषार देशपांडे ने उन्हें अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराया. अब डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 6 रन का है.
17:35 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : क्रीज पर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर
223 रनों के बड़े लक्ष्य पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग की. चेन्नई के लिए पहले ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं.
17:16 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 224 रनों का टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 79, डेवोन कॉन्वे ने 87, शिवम दुबे ने 22, रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाए. चेन्नई के खिलाफ खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट चटकाया. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को 224 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है.
17:04 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, डेवोन कॉन्वे 87 रन पर आउट
195 रन के स्कोर पर सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. डेवोन कॉन्वे 87 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए. एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अमन हकीम खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. अब धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 207 रन का है.
17:01 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : शिवम दुबे 22 रन पर आउट, 18वें ओवर के बाद स्कोर 195/2
चेन्नई सुपर किंग्स का 195 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. शिवम दुबे 9 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. खलील अहमद ने उन्हें ललित यादव के हाथों कैच कराया. अब डेवोन कॉन्वे के साथ महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद हैं.
16:44 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 15वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 148/1
15वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 148 रन का है. डेवोन कॉन्वे अपना अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. डेवोन ने 39 गेंद में 65 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद में 79 रन बनाए. डेवोन और शिवम दुबे की जोड़ी खेल रही है. 15वें ओवर तक दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज चेतन साकरिया को पहली सफलता मिली.
16:40 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : चेन्नई को लगा पहला झटका, ऋतुराज गायकवाड़ 79 रन पर आउट
14.3 ओवर में चेन्नई सुपर को पहला झटका लगा. 141 रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए. उन्हें चेतन साकरिया ने राइली रूसो के हाथों कैच कराया. ऋतुराज ने 50 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के जड़कर 79 रन बनाए. अब डेवोन कॉन्वे के साथ क्रीज पर शिवम दुबे मौजूद हैं.
16:17 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 10वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 87/0, ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ी फिफ्टी
10वें ओवर में चेन्नन सुपर किंग्स का स्कोर बिना विकेट खोए 87 रन का है. 9.5 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक पूरा कर लिया. ऋतुराज 37 गेंद में 50 रन और डेवोन कॉन्वे 23 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11वें ओवर में चेतन साकरिया गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:48 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : 5वें ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 50/0
डेवोन कॉन्वे ने 14 गेंद में 27 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5वें ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना नुकसान के 50 रन का है. अब छठे ओवर में चेतन साकरिया गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:45 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : आईपीएल के इस सीजन में पूरे हुए 1000 छक्के
डेवोन कॉन्वे ने 1.4 ओवर में ललित यादव की गेंद पर छक्का लगाय. इसके बाद आईपीएल के इस सीजन में 1000 सिक्स पूरे हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ 11 रन और डेवोन कॉन्वे 17 बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना नुकसान के 30 रन का है. इस ओवर में खलील अहमद ने गेंदबाजी की है.
15:28 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : चेन्नई की बल्लेजाबी शुरू, क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे
15:25 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : थोड़ी देर में शुरू होगी सीएसके की बल्लेबाजी
15:16 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.
सब्सीट्यूट्स प्लेयर :मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद, एनरिच नार्त्जे.
सब्सीट्यूट्स प्लेयर : पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल.
14:50 May 20
CSK VS DC IPL 2023 LIVE : चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
नई दिल्ली :टाटा आईपीएल 2023 का आज 67वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया. इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 3 विकेट पर 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनों की बड़ी पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली टीम 9 विकेटे पर 146 रन ही बना पाई. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की पारी खेली. दिल्ली के खिलाफ दीपक चाहर ने 3, मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट लिया. तुषार पांडे और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.