हैदराबाद:आईपीएल 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रहे टिम डेविड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी फील्डिंग करने के दौरान पैंट उतर जाती है. दरअसल, यह घटना टी-20 ब्लास्ट 2022 में 29 मई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की है.
बता दें, Vitalityblast ने अपने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो जारी किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, फील्डिंग टिप: कोशिश करें कि आप अपनी ट्राउजर न उतरने दें! उन्होंने वीडियो को टिम डेविड को टैग भी किया है. वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
टिम डेविड आईपीएल 2022 में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में पैट कमिंस के बाद दूसरे नंबर पर रहे. कमिंस ने पांच मैच में 262.50 के स्ट्राइक रेट 63 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का अभियान खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना हो गए थे. वहां उन्होंने 27 और 29 मई को लंकाशायर के लिए मैच खेले.