मुंबई : सूर्यांश शेडगे को आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के रूप में गुरुवार को जगह दी है. आईपीएल द्वारा आधिकारिक तौर घोषणा किए जाने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा शुरू हो गयी है कि आखिर सूर्यांश शेडगे कौन हैं और कहां के उभरते खिलाड़ी हैं.
आपको बता दें कि सूर्यांश शेडगे एक अनकैप्ड मुंबई के क्रिकेटर हैं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. सूर्यांश शेडगे दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ साथ दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं. एक ऑलराउंडर के रूप में इनको टीम में जगह मिली है.
20 वर्षीय सूर्यांश हाल के 2022-23 सीजन के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे. उन्हें मुंबई के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में शार्दुल ठाकुर के विकल्प के रूप में भी नामित किया गया था, क्योंकि शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेलना छोड़ दिया गया था. हालांकि, सूर्यांश शेडगे को किसी भी प्रारूप में मुंबई की सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने अपने खेल से लोगों को प्रभावित किया है.
पिछले साल दिसंबर में आयोजित BCCI मेन्स U25 स्टेट ए ट्रॉफी 2022 के दौरान सूर्यांश ने आठ मैचों में 184 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. इसके साथ ही मुंबई U25 की ओर से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट भी झटके थे.