दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, स्टार प्लेयर चोट के चलते IPL से बाहर - सूर्यकुमार को लगी चोट

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में बड़ी मुश्किल से जीत की राह पकड़ी थी. टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा. उसका स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गया.

MI vs KKR  IPL 2022  Suryakumar Yadav  MI vs KKR live score  mumbai indians  Suryakumar ruled out of IPL 2022 due to injury  Suryakumar ruled out  सूर्यकुमार यादव  सूर्यकुमार आईपीएल 2022 से बाहर  सूर्यकुमार को लगी चोट
Suryakumar ruled out

By

Published : May 9, 2022, 9:04 PM IST

नवी मुंबई:मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से बाहर हो गए. भारत के इस बल्लेबाज ने इस सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए आठ मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनाए.

आईपीएल से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, सूर्यकुमार को छह मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के मैच के दौरान चोट लगी थी. मुंबई इंडियंस ने एक अलग बयान में कहा, सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है. वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

सूर्यकुमार इस सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था. वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे.

यह भी पढ़ें:IPL Points Table: CSK की जीत के बाद बदला अंक तालिका का समीकरण

बता दें, खराब फिटनेस के चलते सूर्यकुमार यादव पहले ही मुंबई इंडियंस के साथ कुछ मैच बाद जुड़े थे. वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा था. एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल में खेल पाए थे. अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव कब तक फिट होंगे, क्योंकि आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ भी खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details