नई दिल्ली : सूर्यकुमार का बल्ला अब आईपीएल में आग उगल रहा है. सूर्या के बल्ले से अब हर एक मैच में रन निकल रहे हैं. इस सीजन की शुरुआत में वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन कहा जाता है ना अच्छे बल्लेबाज की फॉर्म खराब हो सकती है उसकी टेक्निक नहीं. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 57वें मैच में सूर्याकुमार यादव ने अपना मेडन आईपीएल शतक जड़ा. सूर्या ने मात्र 49 गेंद में 11 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से हैरंतअंगेज शॉट खेलकर छक्का जड़ा, जिसे देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सन्न रह गए.
सूर्या के छ्क्के पर सचिन के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल
सूर्या ने शमी की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से एक शानदार छक्का जमाया, यह एक ऐसा शॉट था जो किसी भी आम बल्लेबाज के खेलना आसान नहीं था. शमी खुद इस शॉट को देखकर हैरान हो गए. वहीं मुंबई इंडियंस के डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर भी सूर्या के इस छक्के को देखकर सन्न रह गए और वो हाथ से उनके इस शॉट की कॉपी करते दिखे. सूर्या के इस छक्के के बाद सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.