दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav Best Six : सूर्या ने थर्ड मैन के ऊपर से जड़ा छक्का, सचिन तेंदुलकर भी रह गए हैरान, देखें वीडियो - सचिन तेंदुलकर ट्वीट

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ा, जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी सन्न रह गए. सचिन ने ट्वीट करते हुए इस शॉट को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है...

suryakumar yadav and sachin tendulkar
सूर्यकुमार यादव और सचिन तेंदुलकर

By

Published : May 13, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्ली : सूर्यकुमार का बल्ला अब आईपीएल में आग उगल रहा है. सूर्या के बल्ले से अब हर एक मैच में रन निकल रहे हैं. इस सीजन की शुरुआत में वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन कहा जाता है ना अच्छे बल्लेबाज की फॉर्म खराब हो सकती है उसकी टेक्निक नहीं. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 57वें मैच में सूर्याकुमार यादव ने अपना मेडन आईपीएल शतक जड़ा. सूर्या ने मात्र 49 गेंद में 11 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से हैरंतअंगेज शॉट खेलकर छक्का जड़ा, जिसे देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सन्न रह गए.

सूर्या के छ्क्के पर सचिन के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल
सूर्या ने शमी की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से एक शानदार छक्का जमाया, यह एक ऐसा शॉट था जो किसी भी आम बल्लेबाज के खेलना आसान नहीं था. शमी खुद इस शॉट को देखकर हैरान हो गए. वहीं मुंबई इंडियंस के डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर भी सूर्या के इस छक्के को देखकर सन्न रह गए और वो हाथ से उनके इस शॉट की कॉपी करते दिखे. सूर्या के इस छक्के के बाद सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सचिन ने ट्वीट कर सूर्या के इस शॉट की सराहना की
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सूर्या के इस शॉट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्वीट कर इस शॉट को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कह दिया कि दुनिया के कई बल्लेबाज इस शॉट को नहीं खेल सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सूर्या के प्रकाश से आज शाम आसमान जगमगा उठा!उन्होंने पूरी पारी में बेहतरीन शॉट खेले लेकिन जो मेरे लिए सबसे अलग रहा वह था वो छक्का जो सूर्या ने मोहम्मद शमी के ओवर में थर्ड मैन के ऊपर से लगाया.जिस तरह से उसने ब्लेड से उस कोण को बनाने के लिए बल्ले का चेहरा खोला, वह करना बहुत कठिन है और विश्व क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाज उस शॉट को नहीं खेल सकते हैं'.

ये भी पढ़ें - Suryakumar Yadav : सूर्या की आंधी में उड़े गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज, जड़ा आईपीएल का पहला शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details