दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : कप्तानी के डेब्यू पर ही सूर्यकुमार पर लगा ₹12 लाख का जुर्माना, नीतीश-ऋतिक को भी मिली गाली-गलौज करने की सजा - nitish rana hritik shokeen fight on field

कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में ही सूर्यकुमार यादव पर धीमी ओवर गति को लेकर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना. नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन पर भी बीच मैदान पर गाली-गलौज करने की मिली सजा.

suryakumar yadav, nitish rana and hritik shokeen
सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा और ऋतिक शौकीन

By

Published : Apr 17, 2023, 7:53 AM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल की न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए कप्तान सूर्यकुमार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की.

केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा. राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया. लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के इन दोनों खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता इस मैच में भी देखने को मिली, राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई.

यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा. राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा. मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया. शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया. बता दें कि आचार संहिता के ‘लेवल एक’ के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया आईपीएल डेब्यू, पिता सचिन ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details