दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni Interview : धोनी के IPL से संन्यास लेने पर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा, जानें सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा? - एमएस धोनी और सुरेश रैना

MS Dhoni IPL Retirement : सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल से संन्यास कब लेंगे इस बात का खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने किया है. इस मामले पर रैना ने धोनी से बातचीत की है. वहीं, धोनी ने संन्यास को लेकर बड़ी बात कह दी है.

MS Dhoni and Suresh Raina
एमएस धोनी और सुरेश रैना

By

Published : May 9, 2023, 3:49 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. सुरेश रैना ने धोनी से इंटरव्यू में बातचीत कर इस बात का खुलासा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का भविष्य अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही गहन चर्चा का विषय रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 का 16वां सीजन धोनी के लिए आखिरी हो सकता है. अब खुद धोनी ने IPL से रिटायरमेंट पर एक हिंट दे दिया है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई के साथ 4 बार के आईपीएल विजेता सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि धोनी ने अब आईपीएल से संन्यास लेने पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि वह IPL ट्रॉफी जीतने के बाद एक और साल खेलना चाहते हैं. इस पर सुरेश रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि 'आप देख सकते हैं कि बहुत सारे खिलाड़ी उससे बहुत कुछ सीख रहे हैं. लेकिन यह उनका निर्णय है कि वह कैसा महसूस करते हैं कि उनका शरीर कैसा चल रहा है. उसके आधार पर ही धोनी अपने भविष्य का फैसला लेंगे. उनके साथ समय बिताने के आधार पर मुझे लगता है कि उन्हें एक और साल खेलना चाहिए'.

इसके साथ ही धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान कौन संभालेगा इस पर भी बातचीत हुई. धोनी ने इस सवाल के जबाव में कहा कि सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान हो सकते हैं. क्योकिं रुतुराज इस सीजन में एक खिलाड़ी के रूप में बड़े सुधार कर रहे हैं. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर सुर्खियों में छाए रहे थे. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने 10 पारियों में से 42.67 की औसत से खेलते हुए 384 रन बनाए और डेवोन कॉन्वे के साथ एक ठोस सलामी जोड़ी बनाई.

पढ़ें-𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀 : जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details