नई दिल्ली : पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. सुरेश रैना ने धोनी से इंटरव्यू में बातचीत कर इस बात का खुलासा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का भविष्य अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही गहन चर्चा का विषय रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 का 16वां सीजन धोनी के लिए आखिरी हो सकता है. अब खुद धोनी ने IPL से रिटायरमेंट पर एक हिंट दे दिया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई के साथ 4 बार के आईपीएल विजेता सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि धोनी ने अब आईपीएल से संन्यास लेने पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि वह IPL ट्रॉफी जीतने के बाद एक और साल खेलना चाहते हैं. इस पर सुरेश रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि 'आप देख सकते हैं कि बहुत सारे खिलाड़ी उससे बहुत कुछ सीख रहे हैं. लेकिन यह उनका निर्णय है कि वह कैसा महसूस करते हैं कि उनका शरीर कैसा चल रहा है. उसके आधार पर ही धोनी अपने भविष्य का फैसला लेंगे. उनके साथ समय बिताने के आधार पर मुझे लगता है कि उन्हें एक और साल खेलना चाहिए'.