आईपीएल के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 गेंद बाकी रहते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. यह SRH की सीजन में पहली जीत है. सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल की इस पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. SRH के कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. सनराइजर्स के लिए मयंक मारकंडे ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 4 ओवर में 15 देकर 4 विकेट चटकाए. मार्को जेनसन ने 3 ओवर में 16 रन खर्च करके 2 विकेट और उमरान मलिक ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 झटके. वहीं, एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 66 गेंद में 99 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके लिए शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. सनराइजर्स के मयंक अग्रवाल ने 20 गेंद में 21 रन और हेरी ब्रूक ने 14 गेंद में 13 रन बनाए. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया.
SRH vs PBKS IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी शिकस्त, राहुल त्रिपाठी 74 रन बनाकर NOT OUT - टाटा आईपीएल 2023
23:05 April 09
SRH vs PBKS : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात
22:42 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (118/2)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (65) और एडेन मार्करम (19) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अब 30 गेंद में 26 रन चाहिए.
22:34 April 09
SRH vs PBKS LIVE : राहुल त्रिपाठी ने जड़ा अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद में जड़ा अर्धशतक. अपनी इस पारी में त्रिपाठी ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. राहुल की यह 11वीं आईपीएल फिफ्टी है.
22:20 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (67/2)
सनराइजर्स के बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10वें ओवर की समाप्ति तक राहुल त्रिपाठी (31) और एडेन मार्करम (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए अब 60 गेंद में 77 रन चाहिए
22:12 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 9वें ओवर में सनराइजर्स का दूसरा विकेट गिरा
पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 21 रन के निजी स्कोर पर सैम करन के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (54/2)
21:58 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (29/1)
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक धीमी शुरुआत की है और उसका एक विकेट भी गिर गया है. 5 ओवर पूरे होने तक मयंक अग्रवाल (16) और राहुल त्रिपाठी (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:53 April 09
SRH vs PBKS LIVE : चौथे ओवर में सनराइजर्स हैदाराबाद को लगा पहला झटका
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को 13 रन के निजी स्कोर पर किया बोल्ड. 4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (27/1)
21:36 April 09
SRH vs PBKS LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी हुई शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर सैम करन ने फेंका. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (4/0)
21:18 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 20 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (143/9)
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आएं. हालांकि पंजाब किंग्स के कप्तान 66 गेंद में 99 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 144 रनों का लक्ष्य दिया. अपनी इस शानदार पारी में धवन ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. वो अब आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद के लिए आज अपना डैब्यू मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उमरान मलिक और मार्को जानसन ने भी 2-2 विकेट चटकाए.
20:58 April 09
SRH vs PBKS LIVE : शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया है. धवन ने 42 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. धवन ने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.
20:53 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (88/9)
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया है. 15वें ओवर की समाप्ति तक शिखर धवन (47) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:22 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 10वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा पांचवा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंपैक्ट प्लेयर सिकंदर रजा को 5 रन के निजी स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अभी तक मैच में निराश किया है. पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान शिखर धवन 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (73/5)
20:18 April 09
SRH vs PBKS LIVE : इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे सिकंदर रजा
पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह की जगह इंपैक्ट प्लेयर बन कर मैदान पर उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज सिकंदर रजा.
20:15 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 9वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे ने सैम करन को 22 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (64/4)
19:56 April 09
SRH vs PBKS LIVE : 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (30/3)
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और उसने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. 5 ओवर के पूरे होने तक शिखर धवन (21) और सैम करन (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:50 April 09
SRH vs PBKS LIVE : चौथे ओवर में पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज जितेश शर्मा (4) को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (22/3)
19:39 April 09
SRH vs PBKS LIVE : दूसरे ओवर में पंजाब किंग्स को लगा दूसरा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आईपीएल का अपना डैब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट को 1 रन के निजी स्कोर पर किया एलबीडब्ल्यू आउट. 2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (14/2)
19:30 April 09
SRH vs PBKS LIVE : भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली गेंद पर लिया विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली ही गेंद पर पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को किया एलबीडब्ल्यू आउट. पंजाब किंग्स की बेहद खराब शुरुआत रही है. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (9/1)
19:06 April 09
SRH vs PBKS LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच के लिए क्लासेन और मयंक मारकंडे को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
19:04 April 09
SRH vs PBKS LIVE : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. भानुका राजपक्षे की जगह मेट शॉर्ट को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. शॉर्ट आज अपना आईपीएल डैब्यू मैच खेल रहे हैं.
19:02 April 09
SRH vs PBKS LIVE : सनराइदर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय.
18:48 April 09
SRH vs PBKS
हैदराबाद : पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में टाटा आईपीएल 2023 का 14वां मैच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर इस सीजन में अपने जीत के अभियान की शुरुआत की है. सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम ने अर्धशतकीय साझेदारी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया. राहुल 48 गेंद में 74 रन बनाकर और एडेन मार्करम 21 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन स्कोर किए. अपने लक्ष्य को हासिल करने उतरी हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मुकाबले में जीत दर्ज की. इस सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने अभी तक के अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन