नवी मुंबई:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में हारकर हुई थी. ऐसे में टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश करेगी और पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ 210 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पिछला मैच जीतकर धमाकेदार वापसी की. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है.
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगा. आईपीएल की नई टीम लखनऊ अपने पहले मैच में पदार्पण करने वाली एक अन्य टीम गुजरात टाइटन्स से हार गई थी. लेकिन बड़े स्कोरे वाले दूसरे मैच में वह चेन्नई को हराने में सफल रही, जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की थी.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया, चाहर ने झटके 3 विकेट
वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था. उसके पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है. युवा आयुष बडोनी ने छक्के मारने की अपनी क्षमता से इस आईपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ी है और वह अपनी फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. लखनऊ के पास क्रुणाल पांड्या और जैसन होल्डर जैसे बेहतरीन आलराउंडर हैं. लेकिन टीम के लिए मनीष पांडे की फॉर्म चिंता का विषय है.
गेंदबाजी में लखनऊ का दारोमदार अवेश खान, श्रीलंका के दुशमंत चमीरा, एंड्रयू टाइ और रवि बिश्नोई पर टिका हुआ है. इन सभी को रन प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए अधिक अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी. सनराइजर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसकी टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.