मुंबई:आईपीएल 2022 के 25वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम आमने-सामने हैं. प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से समझें तो मैदान में दूसरे नंबर और आठवें स्थान की टीम के बीच मुकाबला हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें कि केन विलियमसन की हैदराबाद बैक-टू-बैक दो मैच जीतकर लय में लौटती हुई नजर आ रही है. उनके पास आज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में हैदराबाद को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में सफल वापसी की.
वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की बात की जाए तो वो इस सीजन की सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने पांच में से तीन मैच जीते हैं. पिछले मैच में इस टीम को दिल्ली के सामने हार झेलनी पड़ी थी. कोलकाता इस हार के उभरते हुए वापसी करना चाहेगी.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां हाल ही में आईपीएल के दौरान 200 रन के स्कोर को चेज होते हुए भी देखा गया है. आज भी फैन्स कुछ इसी तर्ज पर रनों की बरसात होने का इंतजार कर रहे हैं.