दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला - सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

cricket news  ipl 2021  sunrisers hyderabad  kolkata knight riders  indian premier league  सनराइजर्स हैदराबाद  कोलकाता नाइट राइडर्स
Kolkata vs Hyderabad

By

Published : Oct 3, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:12 PM IST

दुबई:आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है.

हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, कोलकाता को इस दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने की जरूरत है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

कोलकाता की टीम फिलहाल अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. टीम के 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. टीम के पास खोने को कुछ नहीं है.

वहीं, हैदराबाद ने 11 मैच में सिर्फ दो जीते हैं और उसके चार अंक हैं. आंकड़ों की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 13 कोलकाता ने जबकि सात हैदराबाद ने जीत हैं.

यह भी पढ़ें:निशानेबाज भाकर ने Junior World Championship में जीते 2 और स्वर्ण पदक

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल.

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details