दुबई:आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है.
हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, कोलकाता को इस दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने की जरूरत है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
कोलकाता की टीम फिलहाल अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. टीम के 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. टीम के पास खोने को कुछ नहीं है.
वहीं, हैदराबाद ने 11 मैच में सिर्फ दो जीते हैं और उसके चार अंक हैं. आंकड़ों की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 13 कोलकाता ने जबकि सात हैदराबाद ने जीत हैं.