नवी मुंबई : लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की. हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, 'बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाए, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया.' हार्दिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.'