दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को जाता है जीत का श्रेय : हार्दिक पांड्या - सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया. आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस की यह पहली हार है. इससे पहले टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की थी.

hardik pandya
हार्दिक पांड्या

By

Published : Apr 12, 2022, 12:02 PM IST

नवी मुंबई : लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की. हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, 'बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाए, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया.' हार्दिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजयी रथ, 8 विकेट से मैच जीता

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. टीम ने अच्छा सुधार किया है.' उन्होंने कहा, 'इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details