दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mumbai Indians Bad Performance : सुनील गावस्कर ने बताई मुंबई इंडियंस की लगातार हार की वजह - MI vs DC

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को मिल रही लगातार हार को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की लगातार हार की वजह भी बताई है.

sunil gavaskar
सुनील गावस्कर

By

Published : Apr 11, 2023, 4:11 PM IST

नई दिल्ली : 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपने बुरे दौर से गुजर रही है. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी. वहीं आईपीएल-2023 में भी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी सही नहीं घट रहा है. बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं, गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं और फिल्डिंग भी अच्छी नहीं हो रही है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर अब पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को लगातार मिल रही हार की वजह भी बताई है.

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विशेषकर रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ी के बीच अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाने का नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. उन दोनों मैचों में रोहित और इशान अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुंबई इंडियंस की पिछले सत्र से ही सबसे बड़ी समस्या अच्छी साझेदारियां नहीं निभा पाना है. जब तक आप बड़ी साझेदारी नहीं निभाते तब तक बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल है'. उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस इस मामले में लगातार जूझ रहा है. मुंबई को रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी पर अपनी पारी आगे बढ़ानी चाहिए'. आपको बता दें कि आज रात 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2023 का अपने तीसरा मुकाबला खेलेगी.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - MI vs DC : ओपनर्स से परेशान दिल्ली का कमजोर गेंदबाजी वाली मुंबई से मुकाबला आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details