नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर आजकल क्रिकेट कमेंट्री में बिजी हैं और वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. सुनील गावस्कर जब भी मौका मिलता है तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं.
सुनील गावस्कर ने चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खत्म होने के बाद जब महेन्द्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ एक अनोखे अंदाज में लिया तो उसकी भी खूब तारीफ हुयी. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अपने शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया था और उसे सहेज कर रखने की बात भी कही थी.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक कार्यक्रम में चर्चा करते हुए बताया कि अगर उनके पास जीवन के कुछ आखिरी क्षण हों और उनसे उनकी आखिरी इच्छा के बारे में पूछा जाए तो वह केवल दो तस्वीरें व मोमेंट्स को देखकर दुनिया से रुखसत होना चाहेंगे.