दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pathum Nissanka Bat Broken : ए़डम मिल्ने की तूफानी गेंद पर बल्ले के हुए दो टुकड़े - पथुम निस्सांका

Pathum Nissanka Bat Broken : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के शेर जल्द ही ढेर हो गए. इस मैच में मिल्ने ने गोली की रफ्तार से बॉलिंग की जिससे बल्लेबाज के बल्ले का हैंडल टूट गया.

pathum nissanka bat broken by new zealand bowlers adam milne
pathum nissanka

By

Published : Apr 5, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने सेकंड टी20 मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की ऐसी आंधी चली की 19 ओवर में श्रीलंकाई टीम 141 रन पर सिमट गई. मिल्ने ने जहां श्रीलंका के पांच विकेट लिये वहीं पाथुम निस्सांका के बल्ले के दो टुकड़े कर दिये. पहले ओवर की पांचवी बॉल पर जब एडम की गेंद पर पथुम ने डिफेंस किया तो बल्ले का हैंडल टूट गया.

मिल्ने जहां बल्ले को तोड़ा वहीं अपना पहला पांच विकेट हॉल बनाया. मिल्ने ने पथुम निस्सांका को नौ रन पर चलता किया. कीवी गेंदबाज ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस को भी 10 रन पर पवेलियन भेज दिया. मेंडिस के बाद एडम मिल्ने (Adam Milne) ने कुसल परेरा ( 35 ), चरिथ असालांका ( 24 ), प्रमोद मदुशान (1 ) और दिशान मदुशंका ( 0 ) को चलता किया. मिल्ने ने 4 ओवर में 26 रन खर्च किये. बेन लिस्टर ने दो और हेनरी शिप्ले, रचिन रविंद्र और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट लिया.

142 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर मैच जीत लिया. चाड बॉवेस ने 31 रनों की पारी खेली. टिम सेफर्ट ने 79 और टॉम लाथम ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली. 30 साल के मिल्ने 42 वनडे मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं. 37 टी20 मैचों में उनके नाम 42 विकेट हैं. वो टी20 में एक बार चार विकेट भी ले चुके हैं. न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच आठ अप्रैल को खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-IPL Points Table : जानें कौन है टॉप पर, कौन है फिसड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details