नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने टीम की कुछ कमियों के बारे में बताया है. जिसके कारण SRH को मैच में हार झेलनी पड़ रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 18 अप्रैल को आईपीएल का 25वां मैच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने SRH को 14 रन से हराया था.
SRH के मुख्य कोच ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में कई विकेट गंवाना उनकी टीम की परेशानी बनी हुई है और उन्हें मध्यक्रम में लंबी पारी खेलकर फिनिशर की भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज चाहिए. ब्रायन लारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'विकेट गंवाने से हमेशा आप दबाव में आ जाते हैं. हमने जब भी जीत दर्ज की है तब सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बल्लेबाजी में कितनी गहराई है.