दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shubman Gill : आईपीएल 2023 में खूब चला गिल का बल्ला, 4 अवॉर्ड अपने नाम कर लाखों की प्राइज मनी जीती - शुभमन गिल को मिली 40 लाख की प्राइज मनी

गुजरात टाइटन्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 4 बड़े पुरस्कार से नवाजा गया. गिल ने लाखों की प्राइज मनी भी अपने नाम की...

shubman gill
शुभमन गिल

By

Published : May 30, 2023, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन का समापन हो गया. इस सीजन में जिस एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो थे गुजरात टाइटन्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल. आईपीएल के इस सीजन को गिल के 3 तूफानी शतकों के लिए भी याद किया जायेगा. इस सीजन में जिस तरह से इस युवा खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की वो काबिल-ए-तारिफ है. गिल ने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के 17 मैचों में खेलते हुए 59.33 के औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 890 रन बनाए. इस दौरान गिल ने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े. गिल आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. गिल ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. पूरे सीजन में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें फाइनल मैच के बाद कई खिताबों के साथ-साथ लाखों रुपयों की प्राइज मनी से भी नवाजा गया.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले. वहीं गिल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके भी लगाए, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई. गिल ने गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्यूएबल एसेट जैसे अवॉर्ड भी अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें 10-10 लाख रुपए भी दिए गए. इस तरह गिल ने इस सीजन में कुल 4 अवॉर्ड अपने नाम किए जिसके तहत 40 लाख रुपए की प्राइज मनी भी गिल को दी गई. हालांकि गिल ने फाइनल में हारने के बाद कहा कि वो निराश हैं क्योंकि उनकी टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने से चूक गई.

आईपीएल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
IPL 2023 Final : मैच जीतने के बाद जडेजा को गले लगाते समय धोनी की आंखों में आए आंसू, वीडियो हुआ वायरल

Hardik Pandya after IPL final 2023 loss : भाग्य में यही लिखा था, अगर मुझे हारना पड़े तो मैं धोनी के सामने हारूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details