नई दिल्ली : IPL 2023 के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में गुजरात के खिलाड़ियों ने खास उपलब्धि हासिल की है. शुभमन गिल के शानदार शतक की वजह से गुजरात ने इस मुकाबले में बाजी मार ली और गिल ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी दो बड़े विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया है.
IPL के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई रविवार को खेला जाएगा. फाइनल की टक्कर हार्दिक पांड्या की गुजरात और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. लेकिन इससे पहले ही ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में गुजरात के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली है. क्वालिफायर 2 में शतक जड़कर शुभमन गिल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान डुप्लेसिस को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, मोहम्मद शमी क्वालिफायर 2 में रोहित शर्मा और नेहल वढेरा को आउट कर इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पर्पल कैप की रेस में शमी ने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है.
IPL 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल | 851 रन |
फाफ डुप्लेसिस | 730 रन |
विराट कोहली | 639 रन |
यशस्वी जायसवाल | 625 रन |
डेवोन कॉन्वे | 625 रन |