नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को खेले गए टाटा आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाई. गुजरात टाइटन्स के लिए इस मैच के हीरो रहे स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल. गिल ने प्लेऑफ के इस महामुकाबले में मात्र 60 गेंद का सामना करते हुए 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 129 रनों की तूफानी पारी खेली. यह उनका इस सीजन का तीसरा शतक था, अपनी इस आतिशी पारी से गिल ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए.
प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में शुभमन गिल द्वारा बनाए गए 129 रन, आईपीएल प्लेऑफ में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर है. गिल ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2014 के क्वालिफायर 2 में किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन का स्कोर बनाया था. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शेन वॉटसन (117*), रिद्धिमान साहा (115*) और मुरली विजय (113) के नाम भी शामिल हैं.
भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर
शुभमन गिल द्वारा बनाया गया 129 रन का स्कोर आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132* का स्कोर बनाया था, जो लीग में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.