दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL तक फिट हो जाऊंगा, लेकिन कप्तानी को लेकर सुनिश्चित नहीं: अय्यर - खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने को लेकर श्रेयस अय्यर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं फिट हो जाऊंगा. लेकिन इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं कि मुझे फिर से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जाएगा.

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर  Indian batsman Shreyas Iyer  इंडियन प्रीमियर लीग  IPL  दिल्ली कैपिटल्स  खेल समाचार  Sports News
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

By

Published : Jul 6, 2021, 2:28 PM IST

मुंबई:भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि उन्हें फिर से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जाएगा.

26 साल के बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बायें कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे.

अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड- 19 के मामले पाए जाने के बाद जब लीग को स्थगित किया गया था, तब दिल्ली की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर थी.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका पर अनुबंध के उल्लंघन को लेकर लगा जुर्माना

अय्यर ने कहा, मेरे कंधे की उपचार प्रक्रिया मुझे लगता है पूरी हो गई है. अब यह ताकत हासिल करने के अंतिम चरण में है.

उन्होंने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में कहा, इसमें लगभग एक महीने का समय लगेगा. अभ्यास चल रहा है, इसके अलावा मुझे लगता है कि मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध रहूंगा.

अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम 2020 में उप विजेता रही थी. उस समय भी आईपीएल यूएई में खेला गया था. दिल्ली फाइनल में मुंबई इंडियन्स से हार गया था.

यह भी पढ़ें:IPL में 2 नई टीमें लाने को तैयार BCCI, इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें

अय्यर से पूछा गया कि क्या उनकी दिल्ली के कप्तान के रूप में वापसी होगी. उन्होंने कहा, मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. यह मालिकों के हाथ में है. लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हम शीर्ष पर हैं और मेरे लिए यह मायने रखता है.

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य ट्राफी हासिल करना है. इससे पहले दिल्ली कभी चैंपियन नहीं बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details