मुंबई:भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि उन्हें फिर से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जाएगा.
26 साल के बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बायें कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे.
अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड- 19 के मामले पाए जाने के बाद जब लीग को स्थगित किया गया था, तब दिल्ली की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर थी.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका पर अनुबंध के उल्लंघन को लेकर लगा जुर्माना
अय्यर ने कहा, मेरे कंधे की उपचार प्रक्रिया मुझे लगता है पूरी हो गई है. अब यह ताकत हासिल करने के अंतिम चरण में है.