ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : लगातार फेल हो रहे वॉर्नर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका - डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास खुद को शानदार खिलाड़ी साबित करने का अच्छा मौका है.

David Warner Delhi Capitals
डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:44 PM IST

नई दिल्लीःपूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना होगा. वॉर्नर आईपीएल के इस सत्र में चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे. उन्होंने आईपीएल में 2009 से अब तक के सफर में 5881 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे शीर्ष स्कोरर हैं. वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि वॉर्नर काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे लिए वॉर्नर टॉप ऑफ द आर्डर हैं. उन्हें कुछ साबित करना है और हर कोई उनके पीछे चलना चाहेगा. उन्होंने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं और एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह जो प्लेटफॉर्म तय करेंगे, वह महत्वपूर्ण होगा.

वॉटसन ने कहा कि मिचेल मार्श अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. यह उनके लिए एक और बड़ा सत्र होगा. उनके पास बल्ले से अविश्वसनीय क्षमता है और जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वॉटसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छी टीम है लेकिन टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी. दिल्ली अपना अभियान एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगा.

बता दें कि 36 वर्षीय डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्हें कार हादसे में घायल ऋषभ पंत की जगह टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. इससे पहले वॉर्नर 2013 सीजन के दौरान भी दिल्ली (दिल्ली डेयरडेविल्स) के कुछ मैचों की कप्तानी कर चुके हैं. जबकि 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ही थे. 2016 में वॉर्नर के नेतृत्व में ही टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. वॉर्नर ने 69 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 35 में जीत व 32 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मैच टाई रहे हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक वह आईपीएल के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, सफल कप्तानों में है शुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details