जयपुर :राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए टीम प्रबंधन और सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैच जीतकर टॉप पर पहुंचने के बाद कप्तान ने खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ व मैनेजमेंट को भी सराहा, जिसके कारण ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं.
जायसवाल ने आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 गेंदों में 77 रन बनाये जबकि जुरेल ने 15 गेंदों में 34 रन ठोके. राजस्थान ने गुरूवार रात 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन का मजबूत स्कोर बनाया. राजस्थान ने फिर चेन्नई को छह विकेट पर 170 रन पर रोक दिया.एडम जम्पा ने 22 रन पर तीन और रविचंद्रन अश्विन ने 35 रन पर दो विकेट लिए. इस जीत के साथ राजस्थान तालिका में पांच जीत के साथ चोटी पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई, जिसकी भी पांच जीत हैं, तीसरे स्थान पर खिसक गयी है.
सैमसन ने मैच के बाद कहा कि जायसवाल, जुरेल और पडिकल जैसे युवा खिलाड़ियों का बल्ले के साथ प्रदर्शन अद्भुत है. उन्होंने साथ ही कहा कि वे युवाओं के दिमाग में आक्रमण, आक्रमण और आक्रमण जैसे दृष्टिकोण को प्रमोट करते रहेंगे.