चेन्नई :आईपीएल में पिछले 4 दिनों में खेले गए पांच मैचों में चार मैच आखिरी ओवर के रोमांच तक गए हैं और इनमें से चार मैचों में आखिरी गेंद पर फैसला हुआ है. खेल के रोमांच को देखते हुए आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी और भी अधिक बढ़ती जा रही है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मैच कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी व हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए खास था, लेकिन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के रहते भी अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने जीत का श्रेय अपने कोच लसिथ मलिंगा को दिया, जिनके टिप्स का इस्तेमाल करते हुए आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा व धोनी को केवल 1-1 रन ही बनाने दिया.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जैसे जडेजा को आखिरी दो गेंदों पर छक्का नहीं जड़ने दिया. मैच जीतने के बाद संदीप शर्मा ने अपनी मनोदशा व गेंदबाजी के बारे में साथी यजुवेन्द्र चहल व कोच लसिथ मलिंगा के साथ जानकारी साझा की.
संदीप शर्मा ने मैच के बाद यजुवेंद्र चहल और अपनी टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की चर्चा करते हुए कहा कि कोच लसिथ मलिंगा के सुझाव और टिप्स के जरिए उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी पिन-प्वाइंट यार्कर गेंदों का इस्तेमाल किया और आखिरी ओवरों में धुआंधार बैटिंग करने वाले और अक्सर अपनी टीम को मैच जिताने वाले जडेजा व महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी 3 गेदों पर कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।