नई दिल्ली :चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में जीत दिलाने वाले संदीप शर्मा की नवाजत बेटी ने भी उनके आखिरी ओवर के कारनामे को देखा है. घर में टीवी पर बैठकर मैच देखने की उनकी पत्नी व बेटी की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
आप इस क्लिप में देख सकते हैं कि संदीप शर्मा की नवजात बेटी अपने मां के गोद में बैठकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले गए अंतिम ओवर तक चले मैच के रोमांच को देखते हुए खिलखिला कर हंस रही है. इसका एक वीडियो क्रिकइंफो वेबसाइट के द्वारा शेयर किया गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि संदीप शर्मा की बेटी अपनी मां की गोदी में बैठी है और पिता संदीप शर्मा की के द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी का आनंद उठा रही है.
आपको बता दें कि बुधवार को खेले गए आईपीएल के मैच राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को 3 रनों से हरा दिया था. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच को लेकर खेल प्रेमियों में खूब चर्चा हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पिच का मिजाज देखकर इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो फैसला गलत साबित हुआ और जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली.
इसे भी देखें...संदीप शर्मा ने खोला आखिरी 3 गेंदों का राज, इसलिए छक्का नहीं मार पाए जडेजा-धोनी