नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियल लीग का 31वां मैच पंजाब किंग्स के नाम रहा. इसके लिए पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इस जीत को हासिल करने के बाद सैम करन ने मुंबई इंडियंस की हार की बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि मुंबई टीम को सूर्यकुमार यादव का आउट होना सबसे ज्यादा खल गया. सूर्या के पवेलियन लौटने के बाद जो भी बल्लेबाज क्रीज पर आ रहे थे. वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे. इसके चलते आखिरी 5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने अपने 4 विकेट खो दिए थे. अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर की 2 गेंद में लगातार 2 विकेट झटकर मुंबई को जीतने से रोक दिया.
सूर्या का आउट होना मुंबई पर पड़ा भारी
31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान में 17.4 ओवर में टीम के चौथे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे. अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्या के शॉट्स को अथर्व तायदे ने कैच कर लिया था. सूर्या ने 26 गेंदों में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन इसके बाद जो भी खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए वह क्रीज पर नहीं टिक पाए. इसके बाद 19.3 ओवर में तिलक वर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को पांचवा झटका लगा. तिलक वर्मा ने 3 रन ही बना थे कि उन्हें अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया. इस ओवर की अगली गेंद में अर्शदीप ने नेहल वढेरा को अपना शिकार बनाया. 19.4 ओवर में नेहल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस तरह से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 6 विकेट के नुकसान के साथ मुंबई टीम को 201 के स्कोर पर ही रोक दिया, जबकि मुंबई को जीतने के लिए 215 रन बनाने थे.