दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2023 : सैम बिलिंग्स आईपीएल से हटे, टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे फोकस - IPL

सैम बिलिंग्स आईपीएल (IPL 2023) के अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेलेंगे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला किया है.

Sam Billings opts out of IPL
सैम बिलिंग्स आईपीएल से हटे

By

Published : Nov 14, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 3:48 PM IST

नई दिल्लीः इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने लंबे प्रारूप की क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया है. बिलिंग्स ने इस साल के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से आठ मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 169 रन बनाए. उन्होंने 2016 में आईपीएल (IPL) में पदार्पण किया था. बिलिंग्स ने ट्वीट किया, 'मैंने एक कड़ा फैसला किया है. मैं अगले आईपीएल में नहीं खेलूंगा.

मैं इंग्लैंड में गर्मियों के सत्र में कैंट क्रिकेट कल्ब के लिए लंबे प्रारूप की क्रिकेट में खेलने पर ध्यान देना चाहता हूं. मुझे मौका देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का आभार. मैंने उसके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लिया. उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मैं आपके लिए खेलूंगा.' बिलिंग्स ने खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए तय की गई समय सीमा से एक दिन पहले आईपीएल से हटने की घोषणा की.

T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल

31 वर्षीय बिलिंग्स को KKR ने IPL 2022 सीजन से पहले हुई मेगा नीलामी में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें पिछले सीजन में आठ मैचों में 122.46 के स्ट्राइक रेट और 24.14 के औसत से 169 रन बनाए थे. बिलिंग्स ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था. तब से 2022 तक वह पांच सीजन में खेले हैं. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होने 30 मैचों में 129.64 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details